ईद मिलादुन्नबी का निकाल रहे थे जुलूस, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत, 6 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1386841

ईद मिलादुन्नबी का निकाल रहे थे जुलूस, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत, 6 घायल

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घायलों को जल्द से जल्द इलाज करने का निर्देश दिया है. 

ईद मिलादुन्नबी का निकाल रहे थे जुलूस, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत, 6 घायल

हजारीबाग: हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत के छवनीया पगार गांव पुल के समीप ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान ट्रैक्टर में बंधे डीजे के 11000 बिजली करंट तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर में सवार कई लोग बुरी तरह झुलस गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है 5 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल से रांची रिम्स रेफर किया गया है. अन्य बचे घायलों का इलाज फिलहाल हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. 

काफी नीचे झूल रहा था तार
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घायलों को जल्द से जल्द इलाज करने का निर्देश दिया है. एक घायल ने बताया कि हमारा जुलूस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाला गया था जिसमें प्रखंड क्षेत्र के लोग शामिल थे इसी बीच हमारा ट्रैक्टर जिसमें साउंड बॉक्स लोड था वह 11,000 वोल्टेज संचालित तार के चपेट में आ गया जिससे हम भी करंट के चपेट में आ गए और सभी घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि बिजली का तार काफी नीचे झूल रहा था जिसके कारण इस तरह की घटना घटी है. वहीं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से जानकारी प्राप्त की और बताया कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर है इसमें एक की मौत हुई है सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर करवाया जा रहा है इस मामले की जांच करवाई जाएगी.

उत्तर प्रदेश में भी हुआ हादसा
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही हादसा सामने आया है. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार सुबह ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब लोहे की रॉड ले जा रहे लोगों ने गलती से एक हाईटेंशन तार को ऊपर से छू लिया. पांच पीड़ितों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें व्यक्ति, जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में एक जुलूस के दौरान जान गंवाने पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. 

यह भी पढ़िएः IND vs SA 2nd ODI Weather: रांची में होने वाले मैच में बारिश बन सकती है विलेन! जानें कैसा रहेगा मौसम

Trending news