Jharkhand News: बालूमाथ में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों ने लगाई फांसी, दो की मौत, एक अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1843737

Jharkhand News: बालूमाथ में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों ने लगाई फांसी, दो की मौत, एक अस्पताल में भर्ती

Jharkhand News: लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों ने फांसी लगा लिया है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के रांची रिम्स रेफर किया गया.

Jharkhand News: बालूमाथ में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों ने लगाई फांसी, दो की मौत, एक अस्पताल में भर्ती

बालूमाथ: Jharkhand News: लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों ने फांसी लगा लिया है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के रांची रिम्स रेफर किया गया. पहली घटना में विक्रम कुमार 22 वर्ष पिता संजय साव ग्राम टमटमटोला थाना बालूमाथ निवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि युवक घर में खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था. थोड़ी देर बाद जब घर वालों ने देखा तो फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉक्टर अमरनाथ ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं दूसरी घटना में सुरेंद्र उरांव उम्र 27 वर्ष पिता रामचंद्र उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र उरांव राजमिस्त्री का काम कर वापस घर लौटा और वो मानसिक तनाव में था. रात में खाना खाकर युवक अपने कमरे में सोने चला गया. जहां सुबह युवक को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया. इसके बाद परिजनों ने युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टर अमरनाथ ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं तीसरी घटना बारियातु थाना क्षेत्र के भाटचतरा ग्राम की है. जहां एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुषमा कुमारी 17 वर्ष पिता शिव शंकर तुरी को उसके पिता ने किसी बात को लेकर डांटा था. जिसके बाद गुस्से में आकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के बाद परिजनों द्वारा युवती को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

इनपुट- संजीव कुमार गिरि

ये भी पढ़ें- Begusarai: पहले मार-मारकर किया अधमरा फिर एसिड से जलाया चेहरा, मरा समझकर फेंक गए बदमाश

Trending news