Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2608903
photoDetails0hindi

विदेशी मेम को भाया बिहारी छोरा, ऐसी है इनकी प्रेम कहानी, देखिए तस्वीरें

बिहार के छपरा में इन दिनों एक शादी की खूब चर्चा हो रही है. शादी की चर्चा इसलिए हो रही कि दुल्हन विदेशी मेम है. दोनों की प्रेम कहानी बहुत शानदार है. बताया जा रहा है कि विदेशी मेम को देशी दूल्हा बहुत पसंह है. विदेश मेम अमेरिका से आकर बिहार के छपरा के गांव में शादी करेगी.

दुल्हन विदेशी मेम

1/5
दुल्हन विदेशी मेम

बिहार के छपरा में इन दिनों एक शादी की खूब चर्चा हो रही है. शादी की चर्चा इसलिए हो रही, क्योंकि दुल्हन विदेशी मेम है. दोनों की प्रेम कहानी बहुत शानदार है. बताया जा रहा है कि विदेशी मेम को देशी दूल्हा बहुत पसंह है. विदेश मेम अमेरिका से आकर बिहार के छपरा के गांव में शादी करेगी. 

चैफुल के चन्दौर गांव के मंदिर में दोनों की शादी

2/5
चैफुल के चन्दौर गांव के मंदिर में दोनों की शादी

दरअसल, मांझी के चैफुल के चन्दौर गांव के मंदिर में दोनों की शादी आज होगी. माझी के चंदौर गांव निवासी फौजी नागेंद्र सिंह का पुत्र आनंद अपनी अमेरिकन मंगेतर साफ़िरे सेंगर के साथ सनातन संस्कृति और भारतीय संस्कृति के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे. शादी के लिए लड़की के साथ अमेरिका से उनके 9 परिजन और मित्र सारण जिले के मांझी के चंदौर गांव पहुंचे हैं. 

6 वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रहे दोनों

3/5
6 वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रहे दोनों

बता दें कि आनंद होटल मैनेजमेंट के बाद पिछले 10 वर्षों से यूएसए में नौकरी करता था और बाद में उस में ही अपना रेस्टोरेंट खोलकर अपने व्यवसाय को बढ़ाया है. इस दौरान अपने सहकर्मी साफ़िरे सेंगर के साथ पिछले 6 वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रहा. 

शादी भारतीय रीति रिवाज के साथ

4/5
शादी भारतीय रीति रिवाज के साथ

इसके बाद इन दोनों ने तय किया की शादी भारतीय रीति रिवाज के साथ गांव पर करना है, जिसको लेकर या प्रेमी युगल अमेरिका से मांझी आकर रविवार को पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हल्दी कलश की रस्म अदायगी की. 

मंदिर में इन दोनों का विवाह संपन्न होगा

5/5
मंदिर में इन दोनों का विवाह संपन्न होगा

वहीं, आज मंदिर में इन दोनों का विवाह संपन्न होगा. इस विवाह में पूरे गांव के लोग के साथ परिवार और आसपास के इलाकों के लोगों में खुशी और हर्ष है. दुल्हन बनी साफ़िरे सेंगर ने जमकर इस मौके पर मस्ती की. साथ ही उसके अमेरिकन मित्र भी जमकर ठुमके लगाए.

रिपोर्ट: राकेश