Sheikhpura News: केरल में संपन्न हुए राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में शेखपुरा के बेटी ने चार पदक लाकर जिले का नाम रौशन किया है. बता दें कि 16 से 19 जनवरी तक केरल के अलपुजा में आयोजित राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में शेखपुरा की रानी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है.
Trending Photos
Sheikhpura News: केरल में संपन्न हुए राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में शेखपुरा के बेटी ने चार पदक लाकर जिले का नाम रौशन किया है. बता दें कि 16 से 19 जनवरी तक केरल के अलपुजा में आयोजित राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में शेखपुरा की रानी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में बिहार समेत देशभर के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें: आपके बच्चे को बर्बाद कर देगा मोबाइल! JLNMCH की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
बता दें कि शेखपुरी की रानी कुमारी ने इस प्रतियोगिता में बिहार के लिए कुल 7 पदक में से 4 पदक अपने नाम किए. उन्होंने 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर अपने कौशल का परिचय दिया. जानकारी के मुताबिक, रानी शेखपुरा के हुसैनबाद गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की पुत्री हैं. बता दें कि रानी शेखपुरा में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. रानी की इस सफलता पर जिला भर के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई और उन्हें बधाई दी है. बिहार के खिलाड़ियों के प्रबंधक राजेश पटेल ने भी रानी की इस उपलब्धि पर नेशनल ड्रैगन बोट एसोसिएशन की ओर से बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: 'थैंक्यू डीएम अंकल!'कड़ाके की ठंड में स्कूल बंद होने के बाद मासूम बच्चों को मिली राहत
बता दें कि रानी जल्द ही शेखपुरा स्थित अपने गांव हुसैनबाद पहुंचेंगी. वहीं रानी कुमारी की इस सफलता पर गांव के लोगों नें भी हर्ष व्यक्त किया है. गांव को लोग रानी कुमारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!