Supaul News: बिहार के सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमपुर के हेडमास्टर सहित 2 शिक्षकों को स्कूल में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
Trending Photos
Supaul News: बिहार के सुपौल जिले के छातापुर इलाके में दो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दोनों वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक प्रैक्टिकल के नाम पर स्कूल के छात्रों से अवैध वसूली से संबंधित बात कर रहे हैं. यह वीडियो कब की है और कहां की है इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि यह वीडियो छातापुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमपुर का है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में शिक्षा विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई है. शिक्षा विभाग ने इस मामले में स्कूल के दोषी हेडमास्टर और दो अन्य शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार वाले हो जाएं सावधान! इन 18 जिलों में ठंड से ठिठुर जाएंगे लोग, अलर्ट जारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया आदेश
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि वायरल वीडियो में मध्य सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमपुर के हेडमास्टर विपिन कुमार द्वारा छात्रों से प्रैक्टिकल और अपार आईडी के नाम पर रुपये की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि दूसरे वीडियो में विद्यालय के शिक्षक राजा कुमार और दीपक कुमार द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है.
स्कूल के 3 शिक्षक निलंबित
दोनों वायरल वीडियो की जांच के उपरांत जिला शिक्षा विभाग ने मध्य सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमपुर के हेडमास्टर विपिन कुमार सहित दो अन्य शिक्षक राजा कुमार और दीपक कुमार को इस कृत्य के लिए दोषी माना है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले में दोषी हेडमास्टर सहित स्कूल के दोनों अन्य शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Today: झारखंड में ठंड ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! तापमान में भारी गिरावट, इन जिलों में अलर्ट जारी
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के मामले में जांचोरांत डेहमास्टर विपिन कुमार सहित शिक्षक राजा कुमार और दीपक कुमार तीनों को निलंबित किया गया है.
इनपुट - सुभाष झा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!