हाथी...भालू...तेंदुआ और लकड़बग्घा के आतंक के बाद अब बाघ का खौफ, डर के साए में गढ़वावासी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2594030

हाथी...भालू...तेंदुआ और लकड़बग्घा के आतंक के बाद अब बाघ का खौफ, डर के साए में गढ़वावासी

Garhwa District News: गढ़वा जिले मे हाथी, भालू, तेंदुआ और लकड़बग्घा के आतंक के बाद अब बाघ का खौफ लोगों के अंदर घर कर गया है. पिछले एक सप्ताह से जिले के रंका, रमकंडा, भंडरिया के इलाके मे एक बाघ के जोड़े का आतंक दिख रहा है. डर के मारे ग्रामीण घर मे दुबक गए है.

गढ़वा जिले में बाघ का खौफ

Garhwa: आपके क्षेत्र में बाघ का आगमन हुआ है, इसलिए आप लोग सतर्क रहे और अपने अपने पशुओं को जंगल में नहीं भेजिए. माइक से दिन और रात वन विभाग की गाड़ी लोगों को जागरूक कर रही है. पिछले तीन दिनों से रमकंडा वन क्षेत्र के होमियों गांव के जंगल मे एक बाघ और बाघिन ने डेरा जमा लिया है. ये दोनों जोड़े या तो बेताल टाइगर प्रोजेक्ट से आये है या फिर छत्तीसगढ़ टाइगर प्रोजेक्ट एरिया से आये हैं, क्योंकि दोनों जंगल से मिला ये गढ़वा का इलाका हुआ है.  

वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही डीएफओ एक टीम बनाकर होमियों गांव के बलिगढ़ जंगल के छोटका पहाड़ और बड़का पहाड़ पर गई. जहां टीम ने सबसे पहले पूरे इलाके मे ट्रेपिंग कैमरा लगाया. उसके बाद बाघ के फुटमार्ग लेने के लिए जंगल में गए. लगभग गांव से पांच किलोमीटर अंदर जाने के बाद बाघ के फुटमार्ग वन कर्मियों और एक्सपर्ट को मिले, जो फुटमार्ग कर्मियों को मिले ये दो बाघ के थे, जिसमें एक नर और दूसरा मादा बाघ का है. 

महज 24 घंटे पहले नाले को पार करते हुए बाघ निकला है, जिससे बाघ के फुटमार्ग बालू मे उभर कर सामने आया है. वन कर्मियों ने तुरंत बाघ के फुटमार्ग कलेक्ट किए. जंगल मे कर्मियों के साथ गांव वाले भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गए हुए थे. ग्रामीणों ने कहा कि बाघ आया और दो बछड़े को मार दिया है.

बाघ के खौफ से पूरा गांव सुनसान हो गया. बाघ का दहशत से लोगों के चेहरे पर डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि डर इतना है की हमलोग शाम होते ही सीधे घर मे दुबक जा रहे है. रातभर नहीं सो पा रहे. तरह-तरह की आवाज सुनाई देती है. गांव में डर का माहौल है.

यह भी पढ़ें:'इसका पिता Taxi चालक हैं, लेकिन भाई इसका Star है', खेसारी लाल यादव का ये Video Viral

गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ ने कहा कि हम लोग फिलहाल माइक के जरिए जागरूक कर रहे हैं, लोगों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दे रहे है. जाना भी है तो ग्रुप मे जाने की सलाह दे रहे है बाकि कुछ जगहों पर बाघ के फुटमार्ग मिले है. हमलोग आगे की कार्रवाई में जुटे हुए है, जो मल मिला है उसे लैब मे भेजा जाएगा.

रिपोर्ट: आशीष प्रकाश राज

यह भी पढ़ें:Who Is Chandni Singh: कौन हैं चांदनी सिंह, जिनसे पवन सिंह कर सकते हैं शादी?

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news