Jharkhand: कोरोना के बढ़ते मामलों पर वित्त मंत्री बोले-मजबूरी में करना पड़ेगा Lockdown
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar877194

Jharkhand: कोरोना के बढ़ते मामलों पर वित्त मंत्री बोले-मजबूरी में करना पड़ेगा Lockdown

Jharkhand Corona News: रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाना सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन अगर कोई कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन नहीं करेगा और ऐसे में कोविड के मामले बढ़ते जाएंगे तो फिर मजबूरी में सरकार को ये कदम उठाने भी पड़ सकते हैं

झारखंड के वित्त मंत्री बोले-Lockdown का विचार नहीं. (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड में कोरोना के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या राज्य लॉकडाउन की दहलीज पर खड़ा है? क्योंकि जिस तरीके से राजनधानी सहित पूरे झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे लोग सहमें  हुए हैं. वहीं, जब यही सवाल कांग्रेस नेता और झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि 'अगर लोग नहीं मानेंगे तो मजबूरन लॉकडाउन लगाना पड़ेगा.'

रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने कहा कि 'लोगों की जिंदगी बचाना सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन अगर कोई कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन नहीं करेगा और ऐसे में कोविड के मामले बढ़ते जाएंगे तो फिर मजबूरी में सरकार को ये कदम उठाने भी पड़ सकते हैं.' उन्होंने कहा कि 'कोई भी सरकारी नहीं चाहती है कि अपने लोगों को घरों में कैद करें. लेकिन लोगों को भी यह बातें समझने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें-Jharkhand: बुंडू के एक ही स्कूल से 29 कोरोना केस मिलने से मचा हड़कंप, प्रशासन भी रह गया हैरान

मंत्री ने कहा कि बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग और ट्रेसिंग की जा रही है ताकि संक्रमितों की पृष्टि का पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील करने के बावजूद भी कोविड गाइडलाइंस (Corona Guideline) के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में अगर लोग नहीं मानेंगे तो मजबूरन सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं. लेकिन फिलहाल सरकार अभी ऐसे कोई कदम उठाने नहीं जा रही है.