Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2639894
photoDetails0hindi

नाक-कान से खून...आंखों में नीलापन...पूरे शरीर पर चोट, साहिल से हैवानियत इतनी की रूह कांप जाए

Bagaha News: 9 जनवरी को चौतरवा थाना क्षेत्र के आरएल इंटरनेशनल आवासीय स्कूल में साहिल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गईं थी. लिहाजा, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 वर्षीय छात्र साहिल की हत्या का आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगा है. 

बगहा में जस्टिस फॉर साहिल

1/5
बगहा में जस्टिस फॉर साहिल

बिहार के बगहा में जस्टिस फॉर साहिल को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान NH 727 गोरखपुर - बेतिया मुख्य सड़क पर उतरे लोग मासूम के हत्यारों को पकड़ने समेत इंसाफ देने की मांग की. महिला-पुरुष और युवाओं नें हाथ में तख्तियां लेकर एक स्वर में प्रशासनिक कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाया.

आरएल इंटरनेशनल आवासीय स्कूल में साहिल की संदिग्ध मौत

2/5
आरएल इंटरनेशनल आवासीय स्कूल में साहिल की संदिग्ध मौत

दरअसल, 9 जनवरी को चौतरवा थाना क्षेत्र के आरएल इंटरनेशनल आवासीय स्कूल में साहिल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गईं थी. लिहाजा, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 वर्षीय छात्र साहिल की हत्या का आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगा है. तत्काल परिजनों नें अनुमंडल अस्पताल से स्कूल संचालक के बेटे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. बावजूद इसके प्रिंसिपल और प्रबंधक की गिरफ़्तारी अब तक नहीं हुईं है. 

घटना 9 जनवरी को हुई

3/5
घटना 9 जनवरी को हुई

बताया जा रहा है कि घटना 9 जनवरी को हुई, फिर 10 जनवरी को ही केस दर्ज करवा दिया गया था. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में परिजनों नें चोट के कई निशान मिलने के बाद साहिल की पिटाई का खुलासा किया है, जिसके बावजूद भी पुलिस हत्यारों को बचाने के लिए मामले की लीपापोती में जुटी है. 

मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

4/5
मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

यहीं वज़ह है की हत्यारों की गिरफ़्तारी नहीं होनें से परिजन समेत स्थानीय लोग नाराज़ हैं. युवाओं के साथ मोहल्ले वासियों ने भी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है.

एसआईटी गठित कर मामले की जांच की मांग

5/5
एसआईटी गठित कर मामले की जांच की मांग

बता दें कि मृत मासूम छात्र साहिल के पिता प्रकाश गुप्ता ने कैंडल मार्च के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग किया है. इसके साथ ही एसआईटी गठित कर मामले की जांच करवाने की बात कर रहे हैं. 

रिपोर्ट: इमरान अजीज