Bihar News: महिला हेल्प डेस्क महिलाओं के लिए रामबाण, समस्याओं का तुरंत हो रहा समाधान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2575823

Bihar News: महिला हेल्प डेस्क महिलाओं के लिए रामबाण, समस्याओं का तुरंत हो रहा समाधान

Bihar News: यह बिहार है यहां नीतीश कुमार है. यहां अपराधी हो या घरेलू हिंसा करने वाले पति हो आशिक मिजाज पति हो या दहेज प्रताड़ना करने वाला परिवार हो छेड़खानी करने वाले हो या यौन उत्पीड़न करने वाले हो उनकी यहां खैर नहीं है. 

Bihar News: महिला हेल्प डेस्क महिलाओं के लिए रामबाण, समस्याओं का तुरंत हो रहा समाधान

बेतियाः बिहार में महिला सशक्तिकरण और पीड़ित महिलाओं को ससमय सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में पुलिस लगातार प्रयासरत है. यहां महिला हेल्प डेस्क महिलाओं के रामबाण साबित हुआ है. इसकी बानगी देखनी हो तो बेतिया में देखा जा सकते है. महिलाओं के अंदर से डर खत्म कर रहीं है. घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, दुर्व्यव्हार, छेड़खानी जैसे मामलों पर थानो में महिलाए बेझिझक पहुंच रहीं है और उनकी समस्याओं का पुलिस समाधान कर रहीं है. पीड़ित महिलाए बता रहीं है कि यंहा नीतीश कुमार की सरकार है. यहां शराब पीकर कोई पति अपनी पत्नी को नहीं पीट सकता है. क्योंकि पीड़ित महिलाए थाना पहुंचकर महिला हेल्प डेक्स को शिकायत कर रहीं है. थानाध्यक्ष त्वरित कार्यवाही कर हिंसा करने वाले पतियों को जेल भेज दे रहें है. यहां महिलाएं निडर होकर महिला अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रख रहीं है. बेतिया की ये दो अलग-अलग थाना की रिपोर्ट देख कह उठेंगे महिला हेल्प डेस्क महिलाओं के रामबाण साबित हो रही है.

बेतिया में 27 थानों में महिला हेल्प डेस्क बना है. बेतिया के महिला थाना में महिला हेल्प डेक्स पर पीड़ित महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. यहां की थानाध्यक्ष सुधा कुमारी है. प्रतिदिन दर्जनों मामलों को निष्पादित करती है. आज उनके पास अलग तरह के मामले आए है. एक आशिक मिजाज पति दो-दो शादियां कर चुका है. अब तीसरी शादी करने की फिराक में है. दोनों पत्नियों को छोड़ दिया है. दोनों को घर से निकाल दिया है. दोनों पत्नियां एक साथ थाना पहुंची है. नरकटियागंज का रहने वाला नीलू शर्मा की शादी 2015 में बेतिया के सरोज कुमारी के साथ हुई थी, फिर नीलू शर्मा जालंधर की रहने वाली पुष्पा मौर्या को प्रेम जाल में फंसाकर 2019 में शादी कर ली. अब दोनों को छोड़ वह तीसरी शादी की फिराक में है. 

यह भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों का 9वें दिन भी प्रदर्शन जारी, छात्रों से मिलने पहुंचे शिक्षक गुरु रहमान, बढ़ाया हौसला

जालंधर से उसकी दूसरी पत्नी उसके घर आई तो उसे पता चला कि उसकी पहले भी 2015 में शादी हुई है. पुष्पा मौर्या को आशिक मिजाज के परिजन अपने घर रखने से मना कर दिए, फिर महिला पहली पत्नी का घर पता कर बेतिया पहुंची. जिसे 2020 में घर से निकाल दिया गया है. अब यह दोनों महिलाएं एक हो गई है. दोनों महिला हेल्प डेस्क बेतिया पहुंची. अब दोनों एक साथ रहना चाहती है. पति तीसरी शादी न करें इसलिए दोनों साथ रहना चाहती है. वे ससुराल रहना चाहती है. उनकी समस्या पहले एक महिला पदाधिकारी महिला हेल्प डेस्क पर सुन समस्या को थानाध्यक्ष सुधा कुमारी को बताया. जिस पर थानाध्यक्ष मामले में त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी है. 

आशिक मिजाज पति अब घर छोड़कर फरार हो गया था. महिला पुलिस ने उसे कड़ी मशक्क्त कर पकड़कर थाना लाई. जहां समझौता हुआ, पहली पत्नी बोली हम इसके साथ नहीं रहेंगे. मैं मायके रहूंगी, मेरा खर्चा दें. महिला पुलिस ने बांड पर समझौता कराया. अब पति को पहली पत्नी का प्रतिमाह खर्च देना है. दूसरी पत्नी बोली मुझे उसके साथ रहना है. पुलिस ने बांड पर दोनों को समझौता करा एक साथ रहने की हिदायत दी. अब दोनों पत्नियां खुश है. दोनों महिला हेल्प डेस्क पुलिस को धन्यवाद दे रहीं है.

पुलिस दोनों महिलाओं को ससुराल भेज रही है. दोनों एक साथ अब ससुराल रहेगी, दोनों महिलाएं अब अपने आशिक मिजाज पति को तीसरी शादी नहीं करने देंगी. दोनों महिलाएं महिला हेल्प डेस्क से काफी प्रभावित है.

वहीं दूसरा मामला बेतिया टाउन थाना का महिला हेल्प डेस्क का है. जहां बेतिया बस स्टैंड की सोनी देवी महिला हेल्प डेस्क पर पहुंच अपनी शिकायत दर्ज करा रही है. यह पहले भी 2021 में अपने शराबी पति को जेल भेज चुकी है. शराबी पति इनके साथ शराब पीकर अक्सर मारपीट करता रहता था. जिसके वजह से 2021 में इन्होंने ने यह कदम उठाया था. दो साल तक पति में सुधार था फिर पति सोनी देवी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया है. सोनी देवी अपने भाई के साथ थाना पहुंची है और पति पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के किसानों पर मौसम की मार, दिसंबर में गर्मी से आलू, गेहूं, मक्का की फसल प्रभावित

सोनी देवी के शिकायत सुनते ही थाना से सायरन बजाती हुई पुलिस जीप शराबी पति को गिरफ्तार करने निकल पड़ी है. सोनी देवी ने बताया कि 2021 में मेरा पति घरेलू हिंसा करता था. शराब के नशे में मारपीट करता था तो उसे एक बार जेल भेजवाई थी. दो साल तक सुधार था फिर वही हरकत कर रहा है फिर मारपीट किया है. बच्चे को बहुत पिटा है फिर थाना पहुंच गई हूँ. फिर उसे जेल भेजना है. 

सोनी देवी ने बताया कि यहां नीतीश कुमार की सरकार है. यहां पर शराबी पतियों की खैर नहीं है. हम लोगों को अपने मुख्यमंत्री पर नाज है जो शराब पीकर अपनी पत्नी को पिटेगा. उसे जेल जाना होगा. वहीं सोनी देवी के भाई ने बताया कि उसका बहनोई दो साल तक सुधर गया था. मेरी बहन ने उसको एक बार जेल भेजवाया था फिर वह आज मारपीट किया है. हम लोग थाना आए है. उन शराबी पतियों को बताना चाहते है कि यहां नीतीश की सरकार है. 

वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क पर महिलाएं निडर होकर अपनी बातों को रख रही है. सोनी देवी का मामला आया है. वह एक बार अपने पति को जेल भेज चुकी है. शिकायत मिलने पर उनके पति की गिरफ्तारी के लिए नगर थाना पुलिस ने छापेमारी की और शराबी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.

यह बिहार है यहां नीतीश कुमार है. यहां अपराधी हो या घरेलू हिंसा करने वाले पति हो आशिक मिजाज पति हो या दहेज प्रताड़ना करने वाला परिवार हो छेड़खानी करने वाले हो या यौन उत्पीड़न करने वाले हो उनकी यहां खैर नहीं है. क्योंकि महिलाओं के लिए सरकार ने महिला हेल्प डेस्क शुरू किया है जो महिलाओं के लिए रामबाण बन गया है. पीड़ित महिला थानों से हुंकार भर रहीं है. यह बता रही है यह बिहार है हमारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. 
इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news