Trending Photos
Bihar Political Game: बिहार में सियासी उठापठक के बीच बड़ा अपडेट यह है कि महागठबंधन के सभी विधायक आज राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर रहेंगे. वहां विधायकों के लिए नाश्ता और खाने का खास इंतजाम किया गया है. साथी टेंट हाउस से बर्तन, गैस सिलेंडर और कैटर आए हुए हैं. बता दें कि राबड़ी देवी का आवास 10 सर्कुलर रोड पर स्थित है.
कैसे बनेगी बात?
वहीं इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने कांग्रेस कोटे से एक उप मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा है. लेकिन उनके इस प्रस्ताव पर राजद (RJD) ने ऐतराज जताया है.
भाजपा ने कहा पलटू राम
हालांकि भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने इस सियासी घटनाक्रम के बीच नीतीश कुमार को पलटू राम कहा है. अश्विनी चौबे ने Zee News को दिए इंटरव्यू में कहा कि बिहार की जनता उनको सबक सिखाएगी. अश्विनी चौबे ने कहा कि बीजेपी ने उनको क्या-क्या नहीं दिया है. केंद्रीय मंत्री बनाया रेल मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया. बता दें कि आज बीजेपी की पटना में बैठक है. उसमें भाग लेने के लिए अश्विनी चौबे बिहार रवाना हो गए हैं.
'JDU को खत्म करने की साजिश'
सूत्रों की मानें तो यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश ने JDU की बैठक में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. नीतीश ने बैठक में कहा कि BJP ने हमेशा मुझे अपमानित किया. उन्होंने JDU को खत्म करने की भी साजिश रची.
BJP के साथ टूटा गठबंधन
गौरतलब है कि बिहार में आज जेडीयू और बीजेपी गठबंधन टूट गया है. जनता दल यूनाइटेड की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये फैसला लिया है. शाम को 4 बजे मुख्यमंत्री राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ेंगे, ऐसी अटकलें लगातार चल रही थीं, जो अब तय हो गया है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर