महाराष्ट्र CM: दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिला, अब मुंबई पर नजरें... महायुति सरकार का बॉस कौन होगा? 5 बड़े अपडेट
Advertisement
trendingNow12535766

महाराष्ट्र CM: दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिला, अब मुंबई पर नजरें... महायुति सरकार का बॉस कौन होगा? 5 बड़े अपडेट

Maharashtra CM Decision: महाराष्ट्र के केयरटेकर सीएम एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, NCP प्रमुख अजित पवार और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने गुरुवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. महायुति की एक और बैठक मुंबई में होनी है जिसके बाद भावी सीएम के नाम की घोषणा होगी.

महाराष्ट्र CM: दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिला, अब मुंबई पर नजरें... महायुति सरकार का बॉस कौन होगा? 5 बड़े अपडेट

Maharashtra New CM Name: महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? अगले कुछ घंटों के भीतर इस सवाल का जवाब मिल सकता है. महायुति की तीनों पार्टियों- बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के नेता गुरुवार को दिल्ली आए थे. देर रात उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई. इस बैठक में महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, NCP के मुखिया अजित पवार और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. अब महायुति की मुंबई में होने वाली बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं. शिंदे के मुताबिक, इसी बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर अब तक के 5 बड़े अपडेट देखिए.

  1. बीजेपी हाईकमान से ग्रीन सिग्नल: गुरुवार को दिल्ली पहुंचे महाराष्ट्र के नेताओं की शाह और नड्डा से लंबी चर्चा हुई. बैठक में क्या बातचीत हुई, यह तो मीडिया को नहीं बताया गया लेकिन माना जा रहा है कि सीएम के नाम के साथ-साथ राज्य में सत्ता साझेदारी समझौते पर बातचीत हुई होगी. मीटिंग के बाद श‍िंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'बैठक अच्छी और सकारात्मक रही. यह पहली बैठक थी. हमने अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की... महायुति की एक और बैठक होगी. इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. बैठक मुंबई में होगी...'
  2. सीएम की जाति पर जोर: राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेने से पहले महाराष्ट्र में सामाजिक समीकरणों पर विचार करेगा. इससे भाजपा के भीतर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और मराठा समुदायों के नेताओं के लिए मुख्यमंत्री पद की दौड़ खुल गई है. मुख्यमंत्री के चयन में जातिगत समीकरण की बड़ी भूमिका होने वाली है, क्योंकि सभी दलों के 288 विधायकों में से अधिकतर मराठा समुदाय से हैं. फडणवीस ब्राह्मण समुदाय से हैं और पहली बार 2014 में मुख्यमंत्री बने थे और फिर 2019 में कुछ समय के लिए फिर से मुख्यमंत्री बने. न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि 'अगर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का हुक्म चलता है तो फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की संभावना उज्ज्वल है.'
  3. बीजेपी का सीएम होगा, इतना तय: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है. हालांकि, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक चीज साफ है कि अगला मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी उनका समर्थन करेगी. महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है.
  4. डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे शिंदे: शिंदे के एक करीबी सहयोगी ने गुरुवार को कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री द्वारा नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है. शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता संजय शिरशाट ने हालांकि कहा कि शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. शिरसाट कहा, 'वह शायद उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेंगे. मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा करना सही नहीं है.' उन्होंने कहा कि शिवसेना किसी दूसरे नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेगी.
  5. सरकार का गठन कब तक: महायुति गठबंधन के नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में दो दिसंबर तक नई सरकार के गठन की संभावना है. बीजेपी नीत महायुति ने हाल में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की. भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट जीतीं. विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) 46 सीट पर सिमट गया. एमवीए में शामिल शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (एसपी) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news