Trending Photos
विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के गंगावरम में राम मंदिर (Ram Mandir) पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मुद्दे को उठाया है और इसे एक अस्वीकार्य अपमान बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. आंध्र प्रदेश के बीजेपी प्रभारी सुनील देवधर ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें एक मंदिर के सामने ईसाई प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा है.
सुनील देवधर ने ट्वीट कर कहा, 'अस्वीकार्य अपमान! सीएम जगन मोहन रेड्डी के धर्मांतरण के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए, चर्च ने सीमा को पार कर गंगावरम में राम मंदिर में एक पादरी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया और उसमें ईसाई प्रार्थना का आयोजन किया. सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. हिंदुओं! #RamInsultedInAP के रूप में आवाज उठाएं!'
Unacceptable Humiliation!
Pushing conversion agenda of CM @ysjagan, Limit is crossed by Church With illegally occupying #RamMandir in #Gangavaram by a Pastor & conducting Christian Prayer in it.
All culprits must immediately be arrested.Hindus! Raise voice as #RamInsultedInAP! pic.twitter.com/Cmx3Mp6trU
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) April 1, 2022
ये भी पढ़ें- UP के इस शहर में धारा 144 लागू, त्योहारों और बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर फैसला
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में राम मंदिर में ताला जड़ा दिखाई दे रहा है और परिसर में बहुत से लोग इकठ्ठा होकर प्रार्थना गा रहे हैं. भाजपा नेताओ के द्वारा इस वीडियो को शेयर कर इसे भगवान राम का अपमान बताया जा रहा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि राम मंदिर में एक ईसाई धर्म गुरु के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर ईसाई धर्म प्रार्थना करवाई जा रही है.
लाइव टीवी