बाघ के बाड़े में जाने को बेचैन थे हमारे सांसद जी... जब योगी ने रवि किशन की ली चुटकी
Advertisement
trendingNow12611536

बाघ के बाड़े में जाने को बेचैन थे हमारे सांसद जी... जब योगी ने रवि किशन की ली चुटकी

UP News: गोरखपुर हो या कोई और शहर, जनसभा हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम. अगर सीएम योगी आदित्यनाथ और सांसद रवि किशन दोनों हों तो मुख्यमंत्री सांसद पर बोलने से नहीं चूकते. ऐसे ही एक और मौके ने लोगों को गुदगुदा दिया.

बाघ के बाड़े में जाने को बेचैन थे हमारे सांसद जी... जब योगी ने रवि किशन की ली चुटकी

Yogi Adityanath Ravi Kishan: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर से सांसद रवि किशन के बीच की केमेस्ट्री देखते ही बनती है. अभिनेता से नेता बने रवि किशन पर योगी आदित्यनाथ चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इस बार भी गोरखपुर में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली जब सीएम गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां भी सीएम ने सांसद रवि किशन की फिरकी ले ली.

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में प्राणि उद्यान में हाथी रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की. हाथी को उसके बाड़े में केला और गन्ना खिलाया. गैंडों को भी केले खिलाए. प्राणी उद्य़ान में बहराइच से पकड़कर लाए गए 2 भेड़ियों को नए बाड़े में छोड़ा गया. सीएम योगी ने प्राणी उद्यान का मुआयना किया. हर जानवर के बाड़ों के पास पहुंचे. 

कितना भारी-भरकम बाघ है...

लेकिन इसके बाद जब योगी आदित्यनाथ ने मंच संभाला तो उन्होंने सांसद रवि किशन की चुटकी ली. सीएम योगी ने सांसद रवि किशन की तरफ इशारा करते हुए कहां कि आप देखिएगा कि कितना भारी-भरकम बाघ है. ये रवि किशन तो बाड़े में जाना चाहते थे, हम लोगों ने ही रोका कि अभी भाषण भी देना है, रहने दो.'

ये भी पढ़ें- Delhi Polls: दिल्ली चुनाव में अब RRR, रेवड़ी का मुद्दा पीछे छूटा; AAP या BJP किसको होगा फायदा?

सांसद पर सीएम की तफरी ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. एक बार फिर दोनों नेताओं के बीच की कैमिस्ट्री ने सबको हैरान कर दिया. ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी ने सांसद रवि किशन की इस तरह चुटकी ली हो. कई बार सार्वजनिक मंचों पर योगी को रवि किशन पर मजाक करते देखा गया है. सांसद रवि किशन भी योगी के मजाक पर हाथ जोड़ते और हंसते नजर आए हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news