Weather Report: दिल्ली-NCR के ज्यादातर हिस्सो में मंगलवार को धूप खिली रही. यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 23 जनवरी तक और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 22-23 जनवरी को बारिश हो सकती है.
Trending Photos
Weather Report: दिल्ली-NCR में मंगलवार को धूप खिली रही और अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि, उत्तर भारत में ठंडी का सितम जारी रहा और घने से बहुत घना कोहरा छाया रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 23 जनवरी तक और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 22-23 जनवरी को बारिश हो सकती है. अगले 48 घंटों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी, उसके बाद 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
22 जनवरी को पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रह सकता है. हरियाणा, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में बिजली के साथ बारिश हो सकती है. इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा.
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में आर्द्रता 83 फीसदी से 69 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी ने बुधवार को शाम व रात के दौरान गरज के साथ एक या दो बार बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह ज्यादातर हिस्सों में धुंध या मध्यम कोहरा जबकि अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. आईएमडी ने बताया कि शाम और रात में धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.
दिल्ली में बीते 24 घंटे की वायु गुणवत्ता 289 AQI
मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे की वायु गुणवत्ता 289 एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) रही, जो ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. ( इनपुट- भाषा )