Coronavirus New Cases: कोरोना की डरावनी रफ्तार, लगातार तीसरे दिन 8 हजार से ज्यादा नए मामले
Advertisement
trendingNow11217845

Coronavirus New Cases: कोरोना की डरावनी रफ्तार, लगातार तीसरे दिन 8 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में लगातार तीसरे दिन 8 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 8084 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 4592 मरीज ठीक हुए हैं.

Coronavirus New Cases: कोरोना की डरावनी रफ्तार, लगातार तीसरे दिन 8 हजार से ज्यादा नए मामले

Corona Virus New Cases: कोरोना वायरस की रफ्तार डरावनी होती जा रही है. देश में लगातार तीसरे दिन 8 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 8084 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 4592 मरीज ठीक हुए हैं.

देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 47,995 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोविड-19 के 8,084 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,30,101 हो गई. वहीं, 10 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,771 हो गई है.

इससे पहले रविवार को 8,582 नए मामले सामने आए थे और 4 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को कुल 8,329 मामले सामने आए थे. सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए टीकाकरण पर जोर दे रही है. वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,95,19,81,150  पहुंच गया है. 

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. 

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. 

ये भी पढ़ें- 'ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं', ED के सामने पेशी से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का 'हल्ला बोल'

दिल्ली और मुंबई का क्या है हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को 735 नए मामले सामने आए. इस दौरान 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं शुक्रवार को 655 नए मामले सामने आए थे और 2 मरीजों की मौत हो गई थी. एक्टिव मामलों की संख्या 2008 हो गई है. कुल पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी है 

मुंबई की बात करें यहां पर रविवार को 1,803 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. शहर में एक दिन में 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. एक दिन में 959 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 10,889 है. 

ये भी पढ़ें- Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद की बेटी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, शाहीन बाग कनेक्शन आया सामने

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news