Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें जातीय समीकरण भी काम आया है और कैंडिडेट की अपनी पहचान ने भी उसे सीट दिलाई है. आम आदमी पार्टी के खाते में जो सीटें आईं हैं, उनमें से ज्यादातर सीटों पर अरविंद केजरीवाल की फ्री योजनाओं का जनता ने खूब फायदा उठाया है.
Trending Photos
Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने हैं. इस बार भाजपा का 27 साल का वनवास खत्म हुआ है. वहीं, चुनाव के नतीजों में जनता ने आम आदमी पार्टी (आप) की झोली में जो सीटें डाली हैं, उनमें सबसे ज्यादा उन इलाकों से हैं, जहां पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा जनता ने उठाया है. चाहे वह सरकारी स्कूल हो, फ्री बिजली हो, सरकारी बस में फ्री सफर हो या मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा हो.
आम आदमी पार्टी के खाते में आई कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जिनमें जातीय समीकरण भी काम आया है और कैंडिडेट की अपनी पहचान ने भी उसे सीट दिलाई है. आम आदमी पार्टी के खाते में जो सीटें आईं हैं, उनमें से एक किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से 'आप' के अनिल झा ने बाजी मारी है.
सदर बाजार विधानसभा में भी सोमदत्त ने जीत दर्ज की है. चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी ने बाजी मारी है.जबकि मटिया महल से आले मोहम्मद इकबाल जीते हैं. इसके अलावा बल्लीमारान से इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की है. इन सभी सीटों पर ज्यादातर मतदाता एक मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. ये पहले कांग्रेस का वोट बैंक हुआ करता था. बाद में यह आम आदमी पार्टी (AAP) में शिफ्ट हो गया.
सहीराम पहलवान का दबदबा बरकरार
इसके अलावा पटेल नगर से प्रवेश रतन ने जीत हासिल की है. तिलक नगर से जरनैल सिंह ने जीते हैं. इनकी अपनी पहचान भी इस चुनाव में काफी काम आई है. वहीं, दिल्ली कैंट से वीरेंद्र सिंह कादियान ने बाजी मारी है. देवली से प्रेम कुमार चौहान विजयी हुए हैं. कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपनी साख बचाई है.वहीं, तुगलकाबाद में सहीराम पहलवान ने अपना दबदबा बरकरार रखा. इसके बाद जो सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई हैं, उनमें बदरपुर से राम सिंह नेताजी, ओखला से अमानतुल्लाह खान और कोंडली से कुलदीप कुमार ने बाजी मारी है.
इन इलाकों के जनता को भरपूर फायदा
इसके बाद वे इलाके हैं, जहां पर अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का वहां रहने वाली गरीब तबके की जनता ने भरपूर फायदा लिया और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जमकर वोट दिया. इन इलाकों में सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, बाबरपुर से गोपाल राय, गोकुलपुर से सुरेंद्र कुमार ने अपनी सीट पर जीत दर्ज की है. इन सभी इलाकों में करीब वह आबादी रहती है, जो मिडिल क्लास आय वर्ग से नीचे आती है. ( आईएएनएस इनपुट के साथ )