PM मोदी ने मंच पर सबके सामने छुए थे जिस BJP उम्मीदवार के पैर, चुनाव में उनका क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow12637925

PM मोदी ने मंच पर सबके सामने छुए थे जिस BJP उम्मीदवार के पैर, चुनाव में उनका क्या हुआ?

Patparganj Vidhan Sabha Result: 27 साल बाद बीजेपी का दिल्ली की सत्ता में वापसी तय हो गई है. इस बीच बीजेपी के उस उम्मीदवार की खूब चर्चा हो रही है, जिसके पैर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने  मंच पर सबसे सामने छुए थे.

PM मोदी ने मंच पर सबके सामने छुए थे जिस BJP उम्मीदवार के पैर, चुनाव में उनका क्या हुआ?

Ravinder Singh Negi Beat Avadh Ojha: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जरूरी बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करते हुए दिख रही है. इसके साथ ही 27 साल बाद बीजेपी का दिल्ली की सत्ता में वापसी तय हो गई है. इस बीच बीजेपी के उस उम्मीदवार की खूब चर्चा हो रही है, जिसके पैर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने  मंच पर सबसे सामने छुए थे. पटपड़गंज विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है और शिक्षक से राजनीति क्षेत्र में आए अवध ओझा को बड़े अंतर से हराया.

कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी (Who is Ravinder Singh Negi)

रविंद्र सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) को भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के दिल्ली चुनाव में पटपटगंज सीट से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को मात दी है. रविंद्र नेगी ने पिछले चुनाव में पटपटगंज सीट पर मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी. रविंद्र सिंह नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने से पहले से ही दिल्ली नगर निगम के सदस्य हैं. रविंद्र सिंह नेगी विनोद नगर वार्ड-198 से पार्षद हैं, जो पटपटगंज विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है. रविंद्र नेगी की आरएसएस में भी अच्छी पकड़ है और वह विस्तारक जैसे कई महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं.

पीएम मोदी ने मंच पर 3 बार छुए थे पैर

दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान जब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंच पर पहुंचे थे तो उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों से मुलाकात की थी. जब मंच पर पटपड़गंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी पहुंचे तो उन्होंने पीएम मोदी का पैर छुने की कोशिश की, लेकिन प्रधानमंत्री ने बीच में ही उनका हाथ रोक दिया और फिर खुद तीन बार रविंद्र नेगी के तीन बार पैर छुए.

जीत के बाद क्या बोले रविंद्र नेगी?

पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से जीत के बाद रविंद्र नेगी ने कहा, 'ये जीत पीएम मोदी की है. पिछली बार आम आदमी पार्टी की सुनामी चल रही थी. उस सुनामी में मेरे जैसे मध्यम गरीब परिवार का आदमी मनीष सिसोदिया के सामने लड़ रहा था. उस सुनामी में भी हमने उनको छठी का दूध याद दिलाया था. लेकिन अब पटपड़गंज में हमने जीत दर्ज की है.' उन्होंने कहा कि दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी आई है. दिल्ली के जितने भी अधूरे काम हैं, वो अब पूरे होंगे. आप सरकार ने पिछले 12 सालों से दिल्ली के लोगों को जो गटर का पानी पिलाया है, उसे दूर करेंगे. सीवरेज की समस्या को ठीक करेंगे. झुग्गी-बस्तियों में जो नशा बिक रहा है, उस पर लगाम कसेंगे.'

हार के बाद क्या बोले अवध ओझा?

शिक्षा क्षेत्र से राजनीति में आए अवध ओझा दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा से पहली बार चुनाव लड़े, जहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद उन्होंने कहा, 'हार-जीत कुछ नहीं होती है. पटपड़गंज में मेरी दूसरे नंबर की पोजीशन रही. मैंने पहली बार राजनीतिक सफर शुरू किया, जिसमें मेरी दूसरे नंबर की पोजीशन है और मैं इस उपलब्धि से बहुत खुश हूं.' भाजपा की जीत को लेकर उन्होंने कहा, 'ये जनता के जनार्दन का निर्णय है. जनता को जो निर्णय लेना था, वो उन्होंने लिया. जनता को ऐसा लगता है कि फेरबदल होना चाहिए. लंबे समय बाद दूसरी पार्टी को जिम्मेदारी मिलनी चाहिए, इसलिए ऐसा हुआ.'

रविंद्र नेगी ने 28072 वोटों से ओझा सर को हराया

पटपड़गंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी को 74,060 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा यानी ओझा सर को 45,988 मत प्राप्त हुए और उनको 28072 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार 16,549 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news