Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से सवाल किया. इस दौरान केरल पहुंची कांग्रेस नेता का जवाब था कि उन्होंने अब तक परिणाम नहीं देखे हैं.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. आम आदमी पार्टी का गढ़ कही जाने वाली राजधानी में AAP के दो दिग्गज अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया चुनाव हार चुके हैं. अब इस बीच चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का रिएक्शन सामने आया है.
'मुझे नहीं पता. मैं नहीं जानती....'
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में BJP की सरकार बनते हुई दिखाई दे रही है. कांग्रेस फिलहाल चुनाव में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. इस बीच शनिवार 8 फरवरी 2025 को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के कन्नूर पहुंची. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे दिल्ली के चुनावी नतीजों को लेकर प्रश्न किया. इसका जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,' मुझे नहीं पता. मैंने अब तक परिणाम नहीं देखे.'
राशिद अल्वी का रिएक्शन
प्रियंका गांधी के साथ ही कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,' हम राजनीतिक लोग हैं और गलतियां हो सकती हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में कमियां रही हैं और हम इसे स्वीकार करते हैं.' वहीं उन्होंने भाजपा की ओर से लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि इस पार्टी का कोई भी प्रचार गांधी परिवार को भला-बुरा कहकर पूरा नहीं होता.
हारे केजरीवाल-सिसौदिया
इलेक्शन कमीशन ( EC) के आंकड़ों प नजर डालें तो फिलहाल भाजपा ने 70 में से 2 सीट पर जीत हासिल कर ली है और 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी 2 सीट पर जीत हासिल की है और 23 सीटों पर बढ़त हासिल की है. आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सतेंद्र जैन चुनाव हार चुके हैं. कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जीत चुकी हैं.