Advertisement
trendingPhotos2637534
photoDetails1hindi

बस एक बूंद जहर में छिपी होती है इंसानों की मौत; जानिए कौन सा सांप प्रोड्यूस करता है सबसे ज्यादा जहर

World's Most Poisonous Snake: धरती पर सांप सबसे जहरीले जानवरों में गिने जाते हैं. बहुत से लोग इन्हें देखना तो दूर, इनके नाम से ही डरते हैं. कुछ सांप इतने विषैले होते हैं कि उनके काटने भर से इंसान की जान भी जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन से सांप के शरीर में सबसे ज्यादा जहर बनता है और केवल कुछ मिलीग्राम जहर भी इंसान की मौत का कारण बन सकता है...

दुनिया भर में सांपों की प्रजातियां

1/7
दुनिया भर में सांपों की प्रजातियां

दुनिया में कुल 3,789 सांप प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें हर तरह के सांप होते हैं. कुछ सांप इतने ज़हरीले होते हैं कि इंसान की जान लेने के लिए मात्र कुछ मिलीग्राम जहर काफी होता है.  जबकि, कई ऐसे भी हैं जिनमें जहर नहीं पाया जाता. वैज्ञानिकों का मानना है कि सांपों की विविधता उनके पर्यावरण के अनुकूल ढलने की क्षमता को दर्शाती है.

 

भारत में सांपों का परिदृश्य

2/7
भारत में सांपों का परिदृश्य

जानकारी के मुताबित भारत में 300 से अधिक सांप प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से लगभग 66 प्रजातियां ज़हरीली हैं. भारतीय पारिस्थितिकी तंत्र में ये सांप अपनी प्राकृतिक भूमिका निभाते हैं, लेकिन उनके विष के कारण इनसे सावधानी बरतनी जरूरी है.

बिग फोर: चार सबसे जहरीले सांप

3/7
बिग फोर: चार सबसे जहरीले सांप

भारत में चार प्रमुख ज़हरीले सांपों को 'बिग फोर' कहा जाता है – इंडियन कोबरा, कॉमन करैत, रसल्स वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर. ये चार प्रजातियां अपने अत्यधिक विष के कारण प्रसिद्ध हैं और इनका इस्तेमाल अक्सर मेडिकल रिसर्च में भी किया जाता है.

कोबरा का अद्भुत जहर उत्पादन

4/7
कोबरा का अद्भुत जहर उत्पादन

इंडियन कोबरा जैसे विषैले सांप एक दिन में औसतन 100-200 मिलीग्राम जहर उत्पन्न कर सकते हैं. यह जहर इतना शक्तिशाली होता है कि अगर पीड़ित का सही समय पर इलाज न हो तो केवल 5 मिलीग्राम भी किसी इंसान की जान ले सकते हैं. 

अन्य जहरीले सांपों के आंकड़े

5/7
अन्य जहरीले सांपों के आंकड़े

रसैल वाइपर अपने प्रजाति में प्रति दिन 50-100 मिलीग्राम जहर का उत्पादन करती है. करैत प्रजाति के सांप 10-15 मिलीग्राम और सॉ स्केल्ड वाइपर केवल 5-10 मिलीग्राम जहर प्रतिदिन उत्पन्न करते हैं. तापमान और मौसमी परिस्थितियों के अनुसार ये मात्रा कभी-कभार बदल भी सकती है.

जानलेवा बूंद: केवल 5 मिलीग्राम से भी मौत

6/7
जानलेवा बूंद: केवल 5 मिलीग्राम से भी मौत

जानकारी के अनुसार, इंडियन कोबरा के केवल 5 मिलीग्राम जहर से इंसान की मौत हो सकती है. हालांकि, अगर समय रहते सही इलाज मिल जाए तो जान बचाई जा सकती है. इस फैक्ट से पता चलता है कि जीवन और मौत के बीच केवल एक छोटी सी दूरी होती है.

सावधानी ही सुरक्षा

7/7
सावधानी ही सुरक्षा

सांपों का जहर बेहद खतरनाक होता है, लेकिन साथ ही ये प्रकृति का अनमोल हिस्सा भी हैं. हमें इनके प्रति सम्मान रखते हुए, सावधानी बरतनी चाहिए और अगर किसी सांप द्वारा काटा जाए तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़