Siddharth Chopra Neelam Upadhyaya Wedding: हमेशा लाइमलाइट से दूर रहने वाले प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे. सिद्धार्थ चोपड़ा ने काफी समय तक नीलम उपाध्याय को डेट करने के बाद फाइनली शादी कर ली है. उनकी शादी की ढेर सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसी बीच दोनों ने सात फेरे लेने के बाद पैपराजी के सामने अपनी पहली अपीयरेंस दर्ज करवाई. इस दौरान दोनों वेस्टर्न लुक में नजर आए.
ग्लोबल लेवल तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वो पिछले काफी लंबे समय से एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय को डेट कर रहे थे. दोनों ने पिछले साल सगाई की थी और 2025 के वैलेंटाइन वीक में दोनों जीवन भर के लिए एक हो चुके हैं. उनकी शादी में परिवार के साथ-साथ कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए.
दोनों की शादी की ढेर सारी इनसाइड फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें सिद्धार्थ और नीलम फेरे लेते नजर आ रहे हैं. इसी बीच शादी के दोनों ने पैपराजी के सामने अपनी पहली अपीयरेंस दर्ज करवाई. इस दौरान दोनों वेस्टर्न लुक में नजर आए. दोनों के चेहरे पर शादी के खुशी के साथ-साथ एक शानदार कपल वाला ग्लो भी साफ देखा जा सकता है.
शादी के बाद अपनी पहली अपीयरेंस में दोनों साथ में बेहद प्यार लगे रहे हैं. साथ ही दोनों ने अपने लुक में काफी शानदार लग रहे हैं. जहां इस दौरान नीलम ब्लू कलर की स्लीवलेस लॉन्ग बॉडीकॉन गाउन में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है. उनकी मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा नजर आ रहा है. वहीं. सिद्धार्थ भी ब्लैक सूट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ और नीलम की शादी में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा कैलिफोर्निया से अपने पति निक जोनस, ससूर और सास डेनिस मैरी मिलर के साथ भारत पहुंची. इस दौरान प्रियंका की सास डेनिस ने अपने लुक और स्टाइल से खूब लाइमलाइट बटोरी. इसके अलावा, दोनों की शादी में मन्नारा चोपड़ा अपने परिवार के साथ और परिणीति चोपड़ा भी अपने पति और राजनेता राघव चड्ढा के साथ शामिल हुईं.
7 फरवरी को सिद्धार्थ और नीलम शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जहां सिद्धार्थ ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी में नजर आ रहे हैं तो वहीं, नीलम लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था. उनकी जोड़ी को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां भी मिल रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़