Delhi Rain: 101 साल बाद दिसंबर में सबसे अधिक बारिश.. सर्दी के बीच 'पानी-पानी' हुई दिल्ली
Advertisement
trendingNow12578199

Delhi Rain: 101 साल बाद दिसंबर में सबसे अधिक बारिश.. सर्दी के बीच 'पानी-पानी' हुई दिल्ली

Rain in Delhi: हालांकि इस बारिश का एक सकारात्मक असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के रूप में सामने आया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 152 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

Delhi Rain: 101 साल बाद दिसंबर में सबसे अधिक बारिश.. सर्दी के बीच 'पानी-पानी' हुई दिल्ली

December Rainfall: सर्द से ठिठुर रही दिल्ली में मौसम ने शनिवार को नया इतिहास रच दिया. पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो दिसंबर महीने में 101 सालों में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इससे पहले 3 दिसंबर 1923 को दिल्ली में एक दिन में 75.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इस अभूतपूर्व बारिश ने सर्दी के बीच दिल्लीवासियों को ठंड के साथ भीगने का अनुभव दिया.

रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही..
शनिवार को आसमान में बादलों का डेरा रहा और दिनभर रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है और 'येलो अलर्ट' जारी किया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था. लगातार बारिश और बादल छाए रहने के कारण ठंड का असर कम महसूस हुआ, लेकिन सड़कों पर जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार..
बारिश का एक सकारात्मक असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के रूप में सामने आया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 152 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. यह पहले की तुलना में बेहतर स्थिति है, जहां गंभीर प्रदूषण की स्थिति अक्सर राजधानी को घेरती है. बारिश के चलते हवा में नमी बढ़ी, जिससे प्रदूषक कणों का प्रभाव कम हुआ.

इस बारिश ने दिसंबर के महीने में लंबे समय तक याद की जाने वाली घटना को जन्म दिया. दिल्ली में मौसम के इस अप्रत्याशित बदलाव ने जहां लोगों को राहत और परेशानी दोनों दी, वहीं इसे जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में भी देखा जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की बारिश भविष्य में मौसम के बदलते स्वरूप की कहानी कहती है. एजेंसी इनपुट Photo: AI

Trending news