Republic Day: हरियाणा के रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज भी कसा. आइए जानते हैं आखिर क्या कहा उन्होंने
Trending Photos
Rewari News: रेवाड़ी में आज 76वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके बाद अलग-अलग स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे. हरियाणा पुलिस की बाइक शो प्रस्तुति ने भी उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित कर लिया. इसके अलावा, स्वाट कमांडो ने आतंकी हमले और हाईजैक से निपटने के लिए किए गए ड्रिल की प्रस्तुति भी दी, जिसे देखने के लिए लोग उत्साहित थे.
इन बसों को किया यात्रियों को समर्पित
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व का पल है कि उन्हें पहली बार 26 जनवरी के दिन वीर भूमि रेवाड़ी में ध्वजारोहण करने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि रेवाड़ी को एक बड़ी सौगात मिली है, क्योंकि आज 5 इलेक्ट्रिक बसों को यात्रियों के लिए समर्पित किया गया है, जो एक सप्ताह तक निशुल्क उपलब्ध रहेंगी. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने तीर्थ दर्शन योजना के तहत दो बसों को प्रयागराज के लिए भी रवाना किया, जिससे तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें- Haryana News: कैथल के एकलव्य को अर्जुन अवार्ड के बाद मिलेगा पदम श्री अवार्ड
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ईमानदारी का झूठा प्रचार करते हुए कांग्रेस से भी बड़े भ्रष्टाचारी निकले. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अब भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी की प्रस्तुति की सराहना की, जिसे गणतंत्र दिवस समारोह में दिखाया गया था. सीएम को गणतंत्र दिवस के सारे काम बहुत पसंद आए.
Input-Naveen