Arvind kejriwal: केजरीवाल के घर पहुंची ACB टीम को नहीं मिली एंट्री, लीगल टीम बोली- बिना नोटिस...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636064

Arvind kejriwal: केजरीवाल के घर पहुंची ACB टीम को नहीं मिली एंट्री, लीगल टीम बोली- बिना नोटिस...

 Arvind kejriwal News: दिल्ली बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर AAP नेताओं के खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने AAP के मौजूदा सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की है. 

Arvind kejriwal: केजरीवाल के घर पहुंची ACB टीम को नहीं मिली एंट्री, लीगल टीम बोली- बिना नोटिस...

Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले घटनाक्रम ने सभी को चौंका दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 15 करोड़ रुपये के रिश्वत के ऑफर का आरोप लगाया गया है. इस आरोप के बाद, दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) को जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद केजरीवाल के आवास पर पहुंची एसीबीट वापस लौटी. 

केजरीवाल के खिलाफ ACB की कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर एसीबी की टीम पहुंची थी. इस टीम ने बिना किसी नोटिस के केजरीवाल के निवास पर दस्तक दी. उन्हें केजरीवाल केजरीवाल की लीगल टीम के साथ एसीबी की बैठक हुई. 

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि इस मामले की सच्चाई को उजागर करने के लिए एसीबी को गहन जांच करनी चाहिए. उनका यह बयान इस बात का संकेत है कि दिल्ली की सियासत में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी. 

दिल्ली बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर AAP नेताओं के खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने AAP के मौजूदा सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की है. यह आरोप बीजेपी के लिए एक गंभीर मुद्दा बन गया है.

ये भी पढे़ं: Delhi Election 2025: दिल्ली के वोटरों को समझने में गच्चा खाते रहे हैं एग्जिट पोल्स, इस बार कैसा आएगा रिजल्ट?

AAP नेता संजय सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे खुद एसीबी दफ्तर जाकर शिकायत करने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ड्रामा कर रही है और उन्हें इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. संजय सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने फोन नंबर जारी किया है, जिससे उन्हें रिश्वत का ऑफर मिला है. 

संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या एसीबी बीजेपी की शिकायत का इंतजार कर रही थी? उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तो उसके बाद एसीबी ने कार्रवाई क्यों नहीं की. उनका यह बयान इस बात को दर्शाता है कि AAP इस मामले में पूरी तरह से सक्रिय है. 

संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी ने दिल्ली में ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव परिणामों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और अब पार्टियों को तोड़ने की राजनीति कर रही है. संजय सिंह ने यह भी कहा कि वे आने वाले समय में और सबूत साझा करेंगे.