Arvind Kejriwal Arrest: जेल में CM अरविंद केजरीवाल ने जताई इन 3 किताबों को पढ़ने की इच्छा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2183882

Arvind Kejriwal Arrest: जेल में CM अरविंद केजरीवाल ने जताई इन 3 किताबों को पढ़ने की इच्छा

Arvind Kejriwal Arrest:  ED कस्टडी खत्म होने के बाद आज CM केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान CM केजरीवाल ने 3 किताबों को पढ़ने की मांग की है. 

Arvind Kejriwal Arrest: जेल में CM अरविंद केजरीवाल ने जताई इन 3 किताबों को पढ़ने की इच्छा

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली आबकारी नीति मामले में CM अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज CM केजरीवाल को ED कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया,  जहां से कोर्ट ने CM केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब CM केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा. CM के कोर्ट में पेश होने से पहले तिहाड़ जेल में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. मिली जानकारी के अनुसार, CM को तिहाड़ की 2 नंबर जेल में रखा जा सकता है.

CM केजरीवाल ने की ये मांग
CM केजरीवाल ने जेल में स्पेशल डाइट की मांग की है. इसके साथ ही CM केजरीवाल ने रामायण, महाभारत और हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड(पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित) किताबों की मांग की है.

संजय सिंह को भी जेल नंबर 2 में रखा गया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM केजरीवाल को तिहाड़ की 2 नंबर जेल में रखा जा सकता है. कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को भी जेल नंबर 2 में ही रखा गया था, जिसके बाद उन्हें 5 नंबर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. आबकारी नीति मामले में एक साल से ज्यादा समय से जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल नंबर 1 में रखा गया है. 

ये भी पढ़ें- Loksabha Election: दिल्ली-हरियाणा के वो 4 प्रत्याशी, जिन्होंने बड़े अंतर से जीता था चुनाव 

जेल नंबर 2 में ज्यादातर कन्विक्टिड कैदियों को रखा जाता है. वहीं जेल नंबर 5 में 18-20 साल वाले विचाराधीन कैदियों को रखा जाता है. तिहाड़ जेल की 7 नंबर जेल में सत्येंद्र जैन को रखा गया है. इस जेल में ED और CBI से सम्बंधित कैदियों को रखा जाता है. के कविता को लेडी जेल नंबर 6 में रखा गया है. आपको बता दें कि तिहाड़ में कुल 9 जेल हैं, जिसमें लगभद 12 हजार कैदी हैं. 

जेल में कैदियों की दिनचर्या

- सुबह सूरज निकलते ही कैदियों की सेल और बैरक को खोल दिया जाता है.
- सुबह नाश्ते में करीब 6.30 बजे चाय और ब्रेड दी जाती है.
- नहाने के बाद उसको अगर कोर्ट जाना हो या फिर मुलाकात करनी हो तो उसके लिए तैयार होता है.
- सुबह 10.30 और 11 बजे के करीब एक दाल, सब्जी और 5 रोटी, जिस कैदी को रोटी नहीं खानी है वो चावल ले सकता है दी जाती है. 
- दोपहर 12 से 3 बजे तक कैदियों को बंद कर दिया जाता है, फिर 3 बजे कैदियों को खोला जाता है.
- 3.30 बजे चाय और 2 बिस्किट दी जाती है.
- शाम 4 बजे के करीब अगर कोई वकील मिलना चाहे तो मिल सकता है.
- शाम 5.30 बजे रात का खाना दिया जाता है, जिसमे 1 दाल, सब्जी 5 रोटी और जो रोटियां नहीं खाता उसे चावल दिया जाता है. 
- 6.30 से 7 बजे तक जब सूरज ढल जाए तो सभी कैदियों को सेल में बंद कर दिया जाता है.
- सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक कैदी टीवी भी देख सकते हैं, जिसमे 18-20 चैनल देखे जा सकते हैं. इशमें न्यूज, मनोरंजन, खेल आदि के चैनल शामिल हैं.
- अगर किसी को जेल में कोई शारीरिक दिक्कत होती है तो हर समय डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं.

Input- Neeraj Kumar Gaur