Badarpur Delhi MCD Chunav Result बदरपुर विधानसभा में AAP ने 4 वार्डों पर मारी बाजी, BJP सिमटी 1 पर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1470212

Badarpur Delhi MCD Chunav Result बदरपुर विधानसभा में AAP ने 4 वार्डों पर मारी बाजी, BJP सिमटी 1 पर

 Badarpur Delhi MCD Chunav Result 2022 बदरपुर बार्डर विधानसभा से बीजेपी के रामवीर बिधूड़ी विधायक हैं, ऐसे में देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक वाले विधानसभा के वार्डों में आप या बीजेपी किसके पार्षद बनते हैं.

बदरपुर बार्डर से बीजेपी के रामवीर बिधूड़ी विधायक हैं

नई दिल्ली: Badarpur  Delhi MCD Chunav Result 2022 बदरपुर विधानसभा के बदरपुर-180 वार्ड से आप की सीमा भाटिया ने जीत हासिल की है. मोलड़बंद-181 वार्ड से आप के हेम चंद गोयल ने जीत हासिल की है. हरिनगर एक्स-183 वार्ड से भी आप के निखिल ने जीत हासिल की है. जैतपुर-184 वार्ड से भी आप की हेमा बोहरा जीती हैं. वहीं भाजपा ने केवल मीठापुर-182 वार्ड से जीत हासिल की है. इस सीट से भाजपा की गुड्डी चौधरी ने जीत हासिल की है.

बदरपुर, मोलरबंद, मीठापुर, हरि नगर एक्सटेंशन और जैतपुर समेत कुल पांच वार्ड हैं. पांच वार्डों वाले बदरपुर विधान सभा के तीन वार्ड आरक्षित हैं जिसमें की बदरपुर SCW आरक्षित वार्ड है, मीठापुर और जैतपुर सामान्य महिला आरक्षित वार्ड हैं जबकि मोलड़बंद और हरि नगर एक्सटेंशन सामान्य वार्ड है. भारतीय जनता पार्टी के राम वीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली के बदरपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं. आबादी के हिसाब से बात की जाए तो बदरपुर की कुल आबादी 336494 है जिसमें की 45981 लोग SC समुदाय से आते हैं. चलिए अब आपको बदरपुर के वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं.

दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग शुरू हो चुकी है. थोड़ी ही देर में निकाय चनाव के रूझान आने शुरू हो जाएंगे. पिछले 15 सालों से दिल्ली नगर निगम में BJP सत्ता में रही है, लेकिन एग्जिट पोल के आकड़ों को देखें तो 2022 के निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी बाजी मार सकती है.

बदरपुर विधानसभा सीट Badarpur  Seat Delhi MCD Election 2022 Result )

पार्टी/ वार्ड  बदरपुर-180(SCW) मोलड़बंद-181(स) मीठापुर-182 (म) हरिनगर एक्स-183(स) जैतपुर-184(म)
AAP  सीमा भाटिया  हेम चंद गोयल  रीता अवाना  निखिल   हेमा बोहरा
BJP  वीणा पवन राही  गगन कसाना  गुड्डी चौधरी  मिथलेश सिंह  रचना मिश्रा
Congress  रैनू कुमारी   राजवीर शर्मा  अमीरी देवी  राजेन्द्र सिंधवानी  सना फातिमा

ये भी पढ़ें- Deoli Delhi MCD Chunav Result 2022: देवली के 4 वार्ड में किसका होगा बोलबाला?

बदरपुर विधानसभा के वार्ड और उनके वर्तमान पार्षद 

बदरपुर- 180 (Badarpur Ward Result)
वर्तमान पार्षद- राजु निर्मल, बीजेपी (साल 2017 में जीतें)
मोलड़बंद- 181 (Molarband Ward Result)
वर्तमान पार्षद- शिवेंदर नगर, कांग्रेस (साल 2017 में जीतें)
मीठापुर- 182 (Meethapur Ward Result)
पहले इस वार्ड का नाम ओम विहार था. साल 2017 में बीजेपी के बिरेंद्री अवाना ने जीत दर्ज की थी.
हरि नगर एक्सटेंशन- 183 (Hari Nagar Extension Ward Result)
साल 2017 में जीतें- [हरिनगर ए- उमा नायडू, कांग्रेस, हरिनगर बी- अनामिका, बीजेपी]
जैतपुर- 184 (Jaitpur Ward Result)
वर्तमान पार्षद- कमलेश कुमार शुक्ला, बीजेपी (साल 2017 में जीतें)

दिल्ली नगर निगम चुनाव में पिछले 3 बार से लगातार बीजेपी जीत रही है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों की ही कोशिश है कि निगम में अपनी-अपनी सरकार बनाई जाए. जहां एक ओर आम आदमी पार्टी का दावा है कि MCD में आने के बाद दिल्ली में डबल इंजन की सरकार होगी तो सारे काम तेजी से हो सकेंगे वहीं बीजेपी का कहना है कि अगर नगर निगम में आप की सरकार आती है तो दिल्ली सरकार के जैसे निगम की सरकार में भी भ्रष्टाचार होगा.

दिल्ली नगर निगम की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अपने वार्ड के प्रत्याशियों का नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें