Delhi Assembly Election: जिनके नाम वोटर लिस्ट से कटे, AAP ने उनसे संपर्क किया शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2550810

Delhi Assembly Election: जिनके नाम वोटर लिस्ट से कटे, AAP ने उनसे संपर्क किया शुरू

Delhi Election 2025: AAP का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर दिल्ली के गरीब, अल्पसंख्यक और झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले और AAP समर्थक वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा रही है. AAP ने दावा किया कि बीजेपी चुनावों को प्रभावित करने के लिए यह रणनीति अपना रही है.

Delhi Assembly Election: जिनके नाम वोटर लिस्ट से कटे, AAP ने उनसे संपर्क किया शुरू

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में मतदाता सूची से करीब 30 लाख नाम काटे जाने का आरोप बीजेपी पर लगाया है. पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है. इस मुद्दे पर AAP ने अब हर विधानसभा में 5 टीमें उतारी हैं, जो घर-घर जाकर उन मतदाताओं से संपर्क कर रही हैं जिनके नाम मतदाता सूची से गायब हैं. कार्यकर्ता मतदाताओं को फॉर्म-6 भरने और नाम वापस जोड़ने की प्रक्रिया समझा रहे हैं.  

AAP की डिजिटल टीम ने मतदाता सूची के आंकड़ों का विश्लेषण कर उन क्षेत्रों की पहचान की, जहां बड़े पैमाने पर नाम काटे गए हैं. मतदाता सूची में गड़बड़ी वाले सेक्शन 174, 196, 217, 318  पाए गए. पार्टी के कार्यकर्ता डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके मतदाताओं को उनकी वोटर आईडी की स्थिति जांचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान आप कार्यकर्ता लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए जागरूक करेंगे. अब तक पार्टी 40,000  परिवारों से संपर्क कर चुकी है. सबसे ज्यादा पार्टी का कहना है कि शाहदरा, रोहिणी, दक्षिण दिल्ली वो प्रमुख इलाके हैं, जहां वोट काटे गए गए हैं. 

BJP पर साजिश रचने का आरोप 
AAP का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर दिल्ली के गरीब, अल्पसंख्यक और झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले और AAP समर्थक वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा रही है. AAP ने दावा किया कि बीजेपी चुनावों को प्रभावित करने के लिए यह रणनीति अपना रही है. दिल्ली चुनाव को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. 70 विधानसभा सीटों में से 31 पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित दिए हैं. हालांकि इस सूची में अरविंद केजरीवाल और आतिशी (दोनों ) का नाम नहीं है.

इधर, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. आप नेता उन्हें सरकार के जनहितैषी कार्यों के बारे में बता रहे हैं और उनका मन टटोल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव, AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

ये भी पढ़ें:  राजधानी में कानून और व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है-मनीष सिसोदिया