Delhi Crime: दिल्ली के LNJP अस्पताल में भाभी का इलाज कराने आई, B.SE की छात्रा के साथ रेप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2603667

Delhi Crime: दिल्ली के LNJP अस्पताल में भाभी का इलाज कराने आई, B.SE की छात्रा के साथ रेप

Delhi Crime: दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में एक बीएससी की छात्रा के साथ लैब टेक्निशयन द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना तब हुई जब छात्रा अपनी भाभी के इलाज के लिए अस्पताल आई थी.

Delhi Crime: दिल्ली के LNJP अस्पताल में भाभी का इलाज कराने आई, B.SE की छात्रा के साथ रेप

Delhi News: दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में एक बीएससी की छात्रा के साथ लैब टेक्निशयन द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना तब हुई जब छात्रा अपनी भाभी के इलाज के लिए अस्पताल आई थी. आरोपी आलम, जो अस्पताल में एक कंपनी के माध्यम से कार्यरत था, उसने छात्रा के साथ दोस्ती कर उसे धोखे में रखा.

शौचलच में ले जाकर किया दुष्कर्म 
पीड़िता ने बताया कि सोमवार को वह अपनी भाभी को लेकर अस्पताल गई थी. आरोपी ने उसे डॉक्टर से बात करने का बहाना बनाकर शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद, डर की वजह से छात्रा ने अपनी भाभी को कुछ नहीं बताया और घर लौट गई.

ये भी पढ़ें: नोएडा-गाजियाबाद में स्कूलों को लेकर नया आदेश, दिल्ली में हाइब्रिड मोड में कक्षाएं

आरोपी को सीलमपुर से किया गया गिरफ्तार 
जब छात्रा की तबीयत खराब हुई, तब उसने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया. इसके बाद, छात्रा के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. आईपी इस्टेट थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी आलम को सीलमपुर से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पर कई मामले दर्ज 
पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी आलम ने दो शादियां की हैं. यह मामला केवल एक दुष्कर्म का नहीं है, बल्कि इससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है. एक अन्य मामले में, औरंगाबाद थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने दहेज में अतिरिक्त पैसे की मांग को लेकर अपने ससुराल वालों के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!