Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, 3 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2625968

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, 3 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

Delhi Election: क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली, यूपी के एक अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. कब्जे से 502 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन बरामद की गई है.

 

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, 3 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
Delhi Election 2025: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने 6 जनवरी 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली, यूपी के एक अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 करोड़ रुपये से अधिक पैसे की 601 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की है.  इसके साथ ही एक कार भी बरामद की गई. इस अभियान के दौरान हेरोइन के रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 125 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
 
गुप्त सूचनाओं के आधार पर पकड़ा आरोपी को
एएनटीएफ/जोन-II, क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी मिली थी कि निजामुद्दीन उर्फ ​​निजाम द्वारा चलाए जा रहे एक ड्रग सिंडिकेट के सदस्य लल्ला बाबू के साथ मिलकर बरेली, यूपी से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहे थे. इसके बाद पुलिस टीम ने गुप्त सूचनाओं और तकनीकी विश्लेषण का उपयोग कर इस मामले में और जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद, पुलिस टीम ने लल्ला बाबू को तब गिरफ्तार किया जब वह विजय उर्फ ​​दैनी को हेरोइन की आपूर्ति करने के लिए आ रहा था. 

 

 
इतना ग्राम मिला  हेरोइन
उसके कब्जे से 502 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन बरामद की गई. लल्ला बाबू, जो बरेली, यूपी का निवासी है, के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जांच में यह भी पता चला कि लल्ला बाबू ड्रग सप्लायर निजामुद्दीन उर्फ ​​निजाम के लिए काम करता था. उसे बरेली से हेरोइन खरीदकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था. इस गिरफ्तारी से दिल्ली में अवैध ड्रग्स के कारोबार को लेकर चल रही पुलिस की सख्त मुहिम को एक बड़ा झटका लगा है.  
 
Input- Raj Kumar Bhati