मनीष सिसोदिया देश से बाहर नहीं जा सकते. CBI ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1312136

मनीष सिसोदिया देश से बाहर नहीं जा सकते. CBI ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया

Manish Sisodia:  नई आबकारी नीति के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इसमें सिसोदिया सहित 14 लोगों के नाम शामिल हैं. 

 मनीष सिसोदिया देश से बाहर नहीं जा सकते. CBI ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया

Manish Sisodia Look Out Circulars: नई आबकारी नीति में घोटाले के मामले में ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. CBI की छापेमारी के बाद अब डिप्टी सीएम सहित 14 लोगों के खिलाफ  CBI ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में उन सभी लोगों के नाम हैं, जिनके खिलाफ CBI ने एफआईआर दर्ज की है. इस लिस्ट में केवल  एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम शामिल नहीं है.

LG ने की थी CBI जांच की सिफारिश
दिल्ली में नई आबकारी नीति के मामले में दिल्ली LG ने CBI जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार की तरफ से नई नीति को वापस लेने का एलान कर दिया गया था. शुक्रवार को लगभग 13 घंटों कर CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर जांच की थी, जिसके बाद उनके मोबाइल फोन सहित कई चीजें भी जब्त कर ली गई थीं. 

मनीष सिसोदिया पर इन धाराओं में दर्ज है FIR
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर  इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 120B, 477A और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है, जिसके बाद अब इस केस में  ED जांच भी हो सकती है. 

मनीष सिसोदिया सहित इन 15 लोगों पर दर्ज है FIR
1. मनीष सिसोदिया- डिप्टी सीएम, दिल्ली
2. आर्व गोपी कृष्ण- तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर 
3. आनंद तिवारी- एक्साइज डिप्टी कमिश्नर
4. पंकज भटनागर- असिस्टेंट असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर
5. विजय नैयर, CEO- एंटरटेनमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, मुंबई
6. मनोज राय- पूर्व कर्मचारी, पेर्नोड रेकोर्ड
7. अमनदीप ढाल-डायरेक्टर, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड
8. समीर महेंद्रु- मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडोस्प्रिट ग्रुप, जोरबाग
9. अमित अरोड़ा- बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, डिफेंस कॉलोनी
10. बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड
11. दिनेश अरोड़ा- गुजरावाला टाउन, दिल्ली 
12. महादेव लिकर- ओखला इंडस्ट्रियल एरिया 
13. सनी मारवाह- महादेव लिकर 
14. अरुण रामचंद्र पिल्लई- बंगलुरु, कर्नाटक
15. अर्जुन पांडेय- गुरुग्राम फेस-3 डीएलएफ

Trending news