Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में 16 जनवरी को ग्रेप-4 के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि क्षेत्र की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है. हालांकि, दिल्ली में अभी भी ग्रेप-3 के प्रतिबंध लागू रहेंगे. 16 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 रहा
Trending Photos
Delhi AQI:, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. ग्रेप-4 के प्रतिबंध तब लागू होते हैं जब AQI 400 के आसपास पहुंचता है.
इन क्षेत्रों में नहीं लगती रोक
ग्रेप-3 के तहत लागू प्रतिबंधों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों की सड़कों पर आवाजाही पर रोक लगा है. इसके अलावा सभी निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी जाती है सिवाय कुछ विशेष क्षेत्रों जैसे एयरपोर्ट, अस्पताल, और एसटीपी प्लांट परियोजनाओं के निर्माण कार्यों पर रोक नहीं लगाते हैं. दिल्ली में 16 जनवरी की रात बारिश हुई थी, जिससे मौसम में कुछ राहत देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाले लोग सावधान, आज से 1 महीने तक बंद रहेगी ये सड़क
इन हिस्सों में हुई थी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 3.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पालम में 8.6 मिलीमीटर, पूसा में 7.5 मिलीमीटर और मयूर विहार में 4 मिलीमीटर बारिश हुई. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा था.
AQI का स्तर
गुरुवार के मौसम का पूर्वानुमान है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. AQI के अलग-अलग स्तरों को लेकर एक सूची जारी की गई है. 0 से 50 तक का AQI अच्छा, 51 से 100 'संतोषजनक' माना जाता है, 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 तक AQI को 'गंभीर' माना जाता है.