आप प्रत्याशी के नामांकन से पहले सांसद राघव चड्ढा का रोड शो, AAP के झंडों और नारों से गूंजा शाहदरा विधानसभा क्षेत्र
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2601339

आप प्रत्याशी के नामांकन से पहले सांसद राघव चड्ढा का रोड शो, AAP के झंडों और नारों से गूंजा शाहदरा विधानसभा क्षेत्र

AAP के इस भव्य रोड शो ने शाहदरा में चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपनी एकजुटता से यह दिखा दिया कि आम आदमी पार्टी इस बार भी जनता का भरोसा जीतने के लिए तैयार है.

आप प्रत्याशी के नामांकन से पहले सांसद राघव चड्ढा का रोड शो, AAP के झंडों और नारों से गूंजा शाहदरा विधानसभा क्षेत्र

शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और सांसद राघव चड्ढा ने भव्य रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर AAP के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी (Jitender Singh Shunty) ने अपना नामांकन दाखिल किया. राघव चड्ढा के रोड शो के दौरान सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पार्टी के प्रति जबरदस्त समर्थन दिखाया. राघव चड्ढा ने रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा, "आज का दिन शाहदरा के लिए ऐतिहासिक है. हमारे प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी जी ने नामांकन दाखिल किया है और यहां उमड़ा जनसैलाब यह साबित करता है कि शाहदरा की जनता एक बार फिर अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में AAP सरकार को चुनने के लिए तैयार है."

शाहदरा में आप की लहर: राघव चड्ढा

सैकड़ों की संख्या में जुटे स्थानीय लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया. शाहदरा की हर गली, चौक और चौराहे पर आम आदमी पार्टी के समर्थकों का जोश देखने लायक था. राघव चड्ढा के रोड शो में "आप की सरकार, केजरीवाल" के नारों से गूंज पूरे शाहदरा विधान सभा क्षेत्र में सुनाई दी. उन्होंने ये भी कहा कि यह रोड शो नहीं, बल्कि जनता की जीत का उत्सव है.

fallback

यह जनता की जीत का उत्सव : राघव चड्ढा 

राघव चड्ढा ने कहा, "यह सिर्फ एक रोड शो नहीं है, यह जनता की जीत का उत्सव है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. जितेंद्र सिंह शंटी जी शाहदरा के हर नागरिक की आवाज बनेंगे और यहाँ के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. यह चुनाव जनता का चुनाव है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली ने विकास के नए आयाम छुए हैं. जितेंद्र सिंह शंटी जी शाहदरा के हर नागरिक की आवाज बनेंगे. हम सभी मिलकर दिल्ली को और बेहतर बनाएंगे."

उन्होंने आगे यह भी कहा कि AAP सरकार ने जिस तरह जनता की समस्याओं को हल किया है, वह इसे दूसरी सरकारों से अलग बनाता है. उन्होंने आगे कहा कि AAP का हर प्रत्याशी जनता की आवाज है. आम आदमी पार्टी का उद्देश्य दिल्ली के हर नागरिक को विकास, सुरक्षा और बेहतर सुविधाएं देना है.  

चुनाव आप और भाजपा के बीच

राघव चड्ढा के मुताबिक, "चुनाव में मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है, कांग्रेस इस चुनाव में कहीं नहीं है. उन्होंने कहा, चुनाव आयोग को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो खुलेआम पैसे औऱ गोल्ड आदि बांट रहे हैं. उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की जरूरतों पर जोर दिया.   

"आप की सरकार, केजरीवाल" 

रोड शो के दौरान शाहदरा की सड़कों पर AAP के झंडों के साथ जोश और उत्साह का माहौल था. लोग "आप की सरकार, केजरीवाल" के नारे लगाते हुए पूरे रोड शो में शामिल हुए. जगह-जगह फूलों की बारिश से रोड शो का स्वागत किया गया. स्थानीय निवासियों ने खुलकर AAP के प्रति अपना समर्थन जताया.  .

लोगों ने की AAP सरकार की नीतियों और योजनाओं की तारीफ

रोड शो के दौरान जनता ने AAP सरकार की नीतियों और योजनाओं की तारीफ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि AAP सरकार की सब्सिडी योजना से उनके बिजली और पानी के बिलों में भारी कमी आई है. यह राहत आम लोगों के जीवन को बेहतर बना रही है. वहीं, सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों में हुए सुधारों को जनता ने बड़े उत्साह के साथ सराहा. रोड शो में आईं महिलाओं ने महिला सम्मान योजना और फ्री बस यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि ये योजनाएं महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बना रही हैं.  

AAP के इस भव्य रोड शो ने शाहदरा में चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपनी एकजुटता से यह दिखा दिया कि आम आदमी पार्टी इस बार भी जनता का भरोसा जीतने के लिए तैयार है.