कांग्रेस को नहीं मिली ईडी कार्यालय तक प्रस्तावित मार्च की अनुमति, दिल्ली पुलिस ने बताया यह कारण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1217710

कांग्रेस को नहीं मिली ईडी कार्यालय तक प्रस्तावित मार्च की अनुमति, दिल्ली पुलिस ने बताया यह कारण

पूरे भारत में कांग्रेस समर्थकों को इस रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया है. दिल्ली पुलिस ने रैली को अनुमति देने से मना करते हुए कांग्रेस से सहयोग करने का अनुरोध किया है.

कांग्रेस को नहीं मिली ईडी कार्यालय तक प्रस्तावित मार्च की अनुमति, दिल्ली पुलिस ने बताया यह कारण

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को ईडी कार्यालय तक सोमवार को प्रस्तावित मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया. रविवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने  कानून-व्यवस्था समेत कुछ कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी से कहा कि उसे सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय में मार्च की अनुमति नहीं दी जा सकती. 

पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को लिखे पत्र में कहा, दिल्ली में वर्तमान सांप्रदायिक स्थिति और नई दिल्ली जिले के अधिकार क्षेत्र में भारी कानून व्यवस्था/वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए रैली को अनुमति नहीं दी जा सकती. यह भी कहा कि पुलिस को विभिन्न स्रोतों से रैली के बारे में जानकारी मिली कि कांग्रेस मुख्यालय से ईडी कार्यालय पर्यावरण भवन तक एक रैली निकालने की योजना बनाई गई है.  

पुलिस ने यह भी नोट किया कि पूरे भारत में कांग्रेस समर्थकों को इस रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया है. दिल्ली पुलिस ने रैली को अनुमति देने से मना करते हुए कांग्रेस से सहयोग करने का अनुरोध किया है.

दरअसल कांग्रेस ने सोमवार को ईडी कार्यालय में अपने नेता राहुल गांधी की निर्धारित उपस्थिति के मद्देनजर मार्च निकालने की योजना बनाई थी. ईडी ने राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कथित रूप से नेशनल हेराल्ड के धन की हेराफेरी के मामले में तलब किया है.

WATCH LIVE TV