Delhi Election 2025: केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के साथ चुल्लू भर पानी में डुबकी मारे- देवेंद्र फडणवीस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2624811

Delhi Election 2025: केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के साथ चुल्लू भर पानी में डुबकी मारे- देवेंद्र फडणवीस

Delhi Assembly Election 2025: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए एक अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी ( आप ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक जोरदार हमला किया, 

Delhi Election 2025: केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के साथ चुल्लू भर पानी में डुबकी मारे- देवेंद्र फडणवीस

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए एक अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी ( आप ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक जोरदार हमला किया, जिसमें कहा गया कि दिल्ली के पूर्व सीएम ने वादा किया था कि वह यमुना नदी को साफ करेंगे और अपने मंत्रिमंडल के साथ इसमें डुबकी लगाएंगे. 

यमुना प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना 
बलबीर नगर में एक रैली में बोलते हुए, महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने यमुना प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. इस दौरन उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह यमुना नदी को साफ करेंगे और अपने मंत्रिमंडल के साथ इसमें डुबकी लगाएंगे और वोट मांगेंगे. लेकिन यमुना का पानी पहले से भी ज्यादा गंदा है. केजरीवाल जी अभी अपने मंत्रिमंडल के साथ चुल्लू भर पानी में डुबकी मारो और दिल्ली से अलविदा हो जाओ. यही दिल्ली की जनता आपसे कह रही है.

केजरीवाल पर लगाया अन्ना हजारे को धोखा देने का आरोप लगाया
फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली ने अपना मन बना लिया है. दिल्ली की जनता भाजपा के साथ जाने वाली है. दिल्ली की महिलाएं दिल्ली में बदलाव लाने जा रही हैं. दिल्ली की बहनों ने फर्जी केजरीवाल सरकार को घर में बिठाने और भाजपा सरकार लाने का फैसला कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी. फडणवीस ने केजरीवाल पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को धोखा देने का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए अन्ना हजारे को दरकिनार कर दिया.

ये भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने किया मतदान

दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल के दस साल के शासन को देखा है. जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली आए थे, तो वे अन्ना हजारे का हाथ और उंगली पकड़कर आए थे और कह रहे थे कि भ्रष्टाचार को खत्म करना है. दिल्ली को सजाना है, वे ऐसी बातें कहते हुए आए थे. मुझे नहीं पता कि उन्होंने कब अन्ना हजारे को भी धक्का दिया और दिल्ली की कुर्सी (सीएम सीट) पर आकर बैठ गए. मैं महाराष्ट्र से हूं और मैं हमेशा अन्ना हजारे से मिलता हूं, जो कहते हैं कि अगर देश में सबसे बेईमान व्यक्ति होना है, तो वह केजरीवाल होंगे. भाजपा नेता ने कहा कि अगर ओलंपिक में झूठ और भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, तो अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के नेता सभी स्वर्ण पदक जीतेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही, तीन प्रमुख दलों: आप , भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोपों के साथ राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है.