बिना PhD प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका दे रहा DU, 319 पद पर भर्ती, सैलरी लाखों में
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1414619

बिना PhD प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका दे रहा DU, 319 पद पर भर्ती, सैलरी लाखों में

DU चार कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों के लिए पीएचडी होना जरूरी नहीं है. बल्कि नॉन पीएचडी वाले भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.

बिना PhD प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका दे रहा DU, 319 पद पर भर्ती, सैलरी लाखों में

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब बिना पीएचडी के प्रोफेसर की भी भर्ती होगी. इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. दरअसल, डीयू के तहत चार कॉलेजों ने फैकल्टी भर्ती अभियान खोला है. ये पद सहायक प्रोफेसर स्तर के हैं. कुल पदों की संख्या 319 है. इन पदों के लिए किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

कितना मिलेगा वेतन
आपको बता दें कि सहायक प्रोफेसर के 319 पद हैं. 57,700/- वेतन मैट्रिक्स लेवल -10 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार) और समय-समय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के तहत स्वीकार्य सामान्य भत्ता मिलेगा. इस लिहाजा से सालाना 6 लाख का पैकेज बैठेगा.

DU के इन चार कॉलेजों में होगी प्रोफेसरर्स की भर्ती
1. माता गुजरी कॉलेज ऑफ विमन- 96 
2. विवेकानंद कॉलेज - 76 असिस्टेंट प्रोफेसर
3. पीजीडीएवी कॉलेज (शाम) - 46 फैकल्टी पोस्ट
4. शिवाजी कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) - 101 असिस्टेंट प्रोफेसर

माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली यूनिवर्सिटी

कुल पदों की कुल संख्या: 17 विभागों में रिक्त पदों की कुल संख्या 96 है.
लास्ट डेट: आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर 2022 तक या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से दो सप्ताह के भीतर, जो भी बाद में हो, तक बढ़ा दी गई है.
कितनी सैलरी: सहायक प्रोफेसर का पद के लिए 57,700/- वेतन मैट्रिक्स लेवल -10 (सातवीं वेतन आयोग के अनुसार) और समय-समय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के तहत स्वीकार्य सामान्य भत्ते.

विवेकानंद कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी

रिक्त पदों की कुल संख्या: 13 विभागों में असिस्टेंट रिक्त पदों की कुल संख्या 76 है.

लास्ट डेट: आवेदन प्राप्त करने की लास्ट डेट 11 नवंबर 2022 तक या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से दो सप्ताह के भीतर, जो भी बाद में हो, तक बढ़ा दी गई है.

सैलरी: सहायक प्रोफेसर का पद के लिए 57,700/- वेतन मैट्रिक्स लेवल -10 (सातवीं वेतन आयोग के अनुसार) और समय-समय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के तहत स्वीकार्य सामान्य भत्ते.

मिरांडा हाउस, दिल्ली यूनिवर्सिटी
रिक्त पदों की कुल संख्या: 18 विभागों में रिक्त पदों की कुल संख्या 78 है.

मेन डेट: आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2022 तक या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से दो सप्ताह के भीतर, जो भी बाद में हो, तक बढ़ा दी गई है.

सैलरी: सहायक प्रोफेसर का पद रुपये में है. 57,700/- वेतन मैट्रिक्स लेवल -10 (सातवीं वेतन आयोग के अनुसार) और समय-समय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के तहत स्वीकार्य सामान्य भत्ते.

पीजीडीएवी कॉलेज (शाम), दिल्ली विश्वविद्यालय 

रिक्त पदों की कुल संख्या: 09 विभागों में रिक्त पदों की कुल संख्या 46 है.

मेन डेट: आवेदन की लास्ट डेट 07 नवंबर 2022 या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से दो सप्ताह के भीतर, जो भी बाद में हो.

सैलरी: सहायक प्रोफेसर- 57,700/- प्रतिमाह वेतन मैट्रिक्स लेवल -10 (सातवीं वेतन आयोग के अनुसार) और समय-समय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के तहत स्वीकार्य सामान्य भत्ते.

शिवाजी कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी

रिक्त पदों की कुल संख्या: 18 विभागों में रिक्त पदों की कुल संख्या 101 है.

मेन डेट: आवेदन प्राप्त करने की लास्ट डेट 07 नवंबर 2022 या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से दो सप्ताह के भीतर, जो भी बाद में हो.

वेतनमान: सहायक प्रोफेसर के लिए 57,700 प्रतिमाह वेतन. मैट्रिक्स लेवल -10 (सातवीं वेतन आयोग के अनुसार) और समय-समय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के तहत स्वीकार्य सामान्य भत्ते.

Trending news