Ghaziabad News: सरकारी टीचर बनने के बाद पति से मांगे 1 करोड़ रुपये, ससुराल पक्ष पर भी लगाए डराने-धमकाने के आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2622577

Ghaziabad News: सरकारी टीचर बनने के बाद पति से मांगे 1 करोड़ रुपये, ससुराल पक्ष पर भी लगाए डराने-धमकाने के आरोप

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है. इस मामले को ज्योति मौर्या के मामले से जोड़ा जा रहा है. यहां पति ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पति ने आरोप लगाया कि पत्नी जैसे ही प्राइमरी शिक्षिका के पद पर सरकारी नौकरी में चयनित हुई हैं. चयनित होने के बाद उन्होंने पति से साथ रहने के लिए पैसे मांगे हैं

Ghaziabad News:  सरकारी टीचर बनने के बाद पति से मांगे 1 करोड़ रुपये, ससुराल पक्ष पर भी लगाए डराने-धमकाने के आरोप

Ghaziabad News: कानपुर में एक विवादित मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पति बजरंग भदौरिया ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी लक्षिता परमार जो हाल ही में दिल्ली में प्राइमरी शिक्षिका के पद पर सरकारी नौकरी में चयनित हुई हैं, ने उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की है. साथ ही, ससुराल पक्ष पर भी उन्हें डराने-धमकाने का आरोप लगाया. यह मामला कानपुर नगर के थाना नौबस्ता में दर्ज किया गया था और सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बन गया था. लोग इसे चर्चित  SDM ज्योति मौर्या के मामले से जोड़कर देख रहे थे.

ये है पूरा मामला? 
बजरंग भदौरिया ने बताया कि उनकी शादी 22 फरवरी 2023 को गाजियाबाद की रहने वाली लक्षिता से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद लक्षिता को दिल्ली में सरकारी नौकरी मिल गई थी. वे इसके बाद अपने मायके चली गईं, और उनके ससुराल वालों ने 1 करोड़ रुपये की मांग की ताकि लक्षिता उनके पास वापस लौटें. बजरंग ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने मारपीट और धमकियां भी दीं. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब लक्षिता मीडिया के सामने आईं और उन्होंने पति द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए कहा कि न तो उन्होंने और न ही उनके परिवार ने कभी एक करोड़ रुपये की मांग की थी. 

रहना चाहती है पति के साथ 
लक्षिता ने आगे कहा कि वह खुद अपने पति के साथ रहना चाहती हैं, लेकिन उनके पति उन्हें अपने साथ रखने को तैयार नहीं हैं. लक्षिता ने यह भी सवाल उठाया कि अगर पति और पत्नी के बीच कोई विवाद होता है, तो किसी को अपहरण का आरोप कैसे लगाया जा सकता है? उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी पढ़ाई और नौकरी की तैयारी शादी से पहले हो चुकी थी, जिसमें उनके पति ने कोई मदद नहीं की. लक्षिता ने लास्ट में कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती हैं, लेकिन उनके पति क्यों उन्हें अपने पास नहीं रखना चाहते, यह सवाल उनका जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana News: PM मोदी ने सिरसा से अजय को हाथ पकड़कर घुमाया और सुनी उसकी कविता

क्या था ज्योति मौर्या का मामला? 
ज्योति मौर्य की शादी 2010 में बक्सर जिले के आलोक मौर्य से हुई थी, जो यूपी के प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में कार्यरत हैं. 2015 में ज्योति मौर्य का PCS परीक्षा में चयन हुआ था. इसके बाद उन्होंने कई जिलों में SDM के रूप में काम किया. फिलहाल, वह बरेली में तैनात हैं. 2015 में ही उनके जुड़वां बेटियां हुईं.

आलोक मौर्य के अनुसार, उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया और यहां तक कि इसके लिए कर्ज भी लिया, ताकि ज्योति को कोचिंग मिल सके, लेकिन SDM बनने के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि 2020 में ज्योति मौर्य की नजदीकियां होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से बढ़ गईं, जो गाजियाबाद में तैनात हैं. मनीष दुबे के बारे में आरोप है कि उनका पहले भी एक महिला होम गार्ड के साथ अफेयर था और लखनऊ की एक लड़की से शादी करने का भी दावा किया जाता है. आलोक ने दावा किया है कि उन्होंने ज्योति और मनीष के बीच व्हाट्सएप चैट पकड़ी थी और 2020 में दोनों को रंगे हाथों भी पकड़ा था. इस विवाद के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. वहीं आलोक मौर्य ने यह भी आरोप लगाया कि ज्योति और मनीष मिलकर हत्या करवा सकते हैं.

Input-Piyush Gaur