Gurugram News: गुरुग्राम को जल्द ही मिलेगी बेहतर बिजली सुविधा, बिछाए जा चुके हैं 489 भूमिगत स्मार्ट फीडर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1997354

Gurugram News: गुरुग्राम को जल्द ही मिलेगी बेहतर बिजली सुविधा, बिछाए जा चुके हैं 489 भूमिगत स्मार्ट फीडर

गुरुग्राम में बिजली आपूर्ति को बेहतर करने के लिए और औद्योगिक क्षेत्र को बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराने के लिए बिजली विभाग की तरफ से कड़ा प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम में 11 केवी के 489 फीडरों को भूमिगत बिछाया जा चुका है. इसमें से 482 फीडरों पर लोड चार्ज कर उन्हें चालू भी किया जा चुका है.

 

Gurugram News: गुरुग्राम को जल्द ही मिलेगी बेहतर बिजली सुविधा, बिछाए जा चुके हैं 489 भूमिगत स्मार्ट फीडर

गुरुग्राम में बिजली आपूर्ति को बेहतर करने के लिए और औद्योगिक क्षेत्र को बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराने के लिए बिजली विभाग की तरफ से कड़ा प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम में 11 केवी के 489 फीडरों को भूमिगत बिछाया जा चुका है. इसमें से 482 फीडरों पर लोड चार्ज कर उन्हें चालू भी किया जा चुका है.

बढ़ा दी गई फीडरों की सख्या

गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 37 और उसके आसपास के क्षेत्रों में इस समय 17 फीडर मौजूद हैं. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए मौजूदा फीडरों के ओवर लोडिंग और लोड के विभाजन से बचने के लिए 17 फीडर से बढ़ाकर 25 फीडरों के माध्यम से आपूर्ति करने का प्रस्ताव जारी किया है. 08 फीडरों का काम पूरा हो चुका है और इनमें से 05 को लोड पर ले लिया गया है. कार्यान्वयन कर्ता फर्म मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की प्रतिबद्धता के अनुसार शेष फीडरों को पूरा करने का लक्ष्य है. बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए और औद्योगिक क्षेत्र को समस्या से बचाने के लिए शटडाउन रविवार को ही लिया जाता है. यह थोड़े समय का शटडाउन उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति करने का प्रयास है. 

ये भी पढ़ें: sports News: 26 साल के इस तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाला पहला फास्ट बॉलर

बिजली कट में आई कमी 

किसी भी फीडर को लोड डालकर चालू करने के लिए उसमें बिजली आपूर्ति किया जाना अपरिहार्य है और उसी के लिए थोड़े समय का शटडाउन अनिवार्य हो जाता है. भविष्य में औद्योगिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, बिजली निगम इसके लिए कार्यरत है. फिडर शुरू होने के बाद बिजली कट में भी काफी कमी आई है. पिछले अनुमान के अनुरूप 80 से 86 प्रतिशत बिजली कट में कमी आई है.
Input: Devender Bhardwaj

Trending news