Haryana News: हरियाणा सरकार की पहल, रात्रि ठहराव कार्यक्रम से ग्रामीणों को मिला सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2624342

Haryana News: हरियाणा सरकार की पहल, रात्रि ठहराव कार्यक्रम से ग्रामीणों को मिला सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता का कहना है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. 

 

Haryana News: हरियाणा सरकार की पहल, रात्रि ठहराव कार्यक्रम से ग्रामीणों को मिला सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ

Panchkula News: पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. इस दिशा में सरकार ने लघु सचिवालय में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने की पहल की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार इस प्रयास को और आगे बढ़ाते हुए गांवों में रात्रि ठहराव कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. इसी कड़ी में रायपुररानी में पहला रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एडीसी निशा यादव, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.

इसका दिया गया लाभ 
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत 28 ग्रामीणों को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की हैप्पी कार्ड योजना का लाभ दिया गया, जिससे वे रियायती दरों पर यात्रा कर सकेंगे. वहीं, हर घर ग्रहणी योजना के तहत 15 ग्रामीण महिलाओं को ₹500 में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने के आवेदन स्वीकृत किए गए. कार्यक्रम में अलगअलग विभागों ने अपने स्टॉल लगाए और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. इनमें जिला रोजगार कार्यालय, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और अन्य विभाग शामिल थे. इसके अतिरिक्त, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पशु पालन विभाग, खेल विभाग, कृषि विभाग और अन्य विभागों ने भी अपनी योजनाओं का प्रचार किया.

ये भी पढ़ें- भगवंत मान ने BJP पर साधा निशाना, AAP की झाड़ू से BJP की बेईमानी का सफाया होगा

इन मुद्दों पर हुई बात
स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग ने फ्री दवाइयां बांटी, जबकि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कानूनी जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाकर पुस्तकें वितरित कीं. इस कार्यक्रम में 80 से अधिक ग्रामीण समस्याएं सुनी गईं, जिनमें अवैध कब्जे, पेंशन, और रास्ते की पैमाइश जैसे मुद्दे प्रमुख थे. उपायुक्त ने अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए. कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश विश्वनाथ, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

Input- Divya Rani