Haryana News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर आज करनाल में मतदान हुआ. करनाल के चार वार्डो में आज मतदान की प्रक्रिया हुई. सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ और शाम होते-होते मतदान के नतीजे भी सामने आ गए. जीते हुए कैंडिडेट के नाम भी सामने आ गए.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव नतीजों का ऐलान हो चुका है. तीन सीट पर जीते जगदीश सिंह झिंडा ग्रुप के कैंडिडेट, बीबी कपूर कौर वार्ड नंबर-16 नीलोखेड़ी से 693 वोटो से जीतीं, गुरनाम सिंह लाडी वार्ड नंबर-17 से 1728 वोटों से जीते, वार्ड नंबर-18 से जगदीश सिंह झिंडा 1941 वोटों से जीते, वार्ड नंबर-19 करनाल से पलविंदर सिंह पुत्र बलकार सिंह डरड की जीत हुई.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर आज करनाल में मतदान हुआ. करनाल के चार वार्डो में आज मतदान की प्रक्रिया हुई. सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ और शाम होते-होते मतदान के नतीजे भी सामने आ गए. जीते हुए कैंडिडेट के नाम भी सामने आ गए.
आपको बता दें की हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव को लेकर करनाल में चार वर्ड है, जिसमें वार्ड-16 नीलोखेड़ी, वार्ड-17 निसिंग, वार्ड-18 असंध और वार्ड-19 करनाल, जिसमें करीब सारे प्रत्याशी जो चुनाव मैदान में खड़े थे. सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक शांति पूर्ण तरीके से चारों वार्डों में मतदान हुआ और जनता ने अपने मत का इस्तेमाल करते हुए अपने प्रत्याशी को चुना.
ये भी पढ़ें: Sonipat Crime: पटवारी का स्टिंग ऑपरेशन हुआ वायरल, रिश्वत लेते कैमरे कैद
बता दें कि हरियाणा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहली बार चुनाव हुए हैं, जिसमें करनाल के तीन वार्डों पर जगदीश सिंह झिंडा ग्रुप का कब्जा हुआ है. वार्ड नंबर-16 नीलोखेड़ी से बीबी कपूर कौर की जीत हुई तो वहीं वार्ड नंबर-17 निसिंग से गुरनाम सिंह लाड़ी डबरी की जीत हुई. वार्ड नंबर-18 असंध से जगदीश सिंह झिंडा की जीत हुई तो वहीं वार्ड नंबर 19 करनाल से जीत हुई है.
वार्ड नंबर 16 नीलोखेड़ी में तकरीबन 5826 वोट हुए, जिसमें कपूर कौर को 3043 वोट मिले तो वहीं 2350वोट सुरेंद्र सिंह को 2350 वोट मिले, सरदार जोगिंदर सिंह को 2 वोट मिले, नोटा को वोट 16 मिले हैं.
वार्ड नंबर 17 निसिंग में 10716 वोट पोल हुए हैं और गुरनाम सिंह लाडी डबरी को 5593 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर पंजाब सिंह को 3865 वोट मिले हैं. 61 परसेंटेज निसिंग में वोटिंग हुई हैं.
वार्ड नंबर 18 असंध से जगदीश सिंह जिंदा को 4216 वोट मिले, टोटल 8292 वोट पड़े, जिसमें दूसरे नंबर पर सरदार बलकार सिंह 2275 वोट मिले. वहीं सरदार निरवैर सिंह को 1163 वोट मिले और साथ ही साथ सरदार सुखविंदर सिंह को 620 वोट मिले और नोटा को 18 वोट मिले.
INPUT: KAMARJEET SINGH