Delhi News Live Update: नायब सिंह सैनी सरकार ने कच्चे कर्मचारियों के लिए पिटारा खोल दिया है. उन्होंने कच्चे कर्मचारियों को रिटायर होने तक उनकी सेवा सुरक्षा की गारंटी दी. इसके लिए एक्ट लाया गया है. ताकि बाद में इस मामले को कोई चुनौती न दे सके. इससे 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों फायदा होगा.
Trending Photos
Delhi News Live Update: नायब सिंह सैनी की सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अस्थायी कर्मचारियों को रिटायरमेंट तक उनकी सेवा की सुरक्षा की गारंटी दी है. इसके लिए एक नया कानून लाया गया है ताकि भविष्य में इस फैसले को कोई चुनौती न दे सके. इस निर्णय से 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को लाभ होगा. अस्थायी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के बेसिक वेतन के बराबर वेतन मिलेगा, सालाना वेतन वृद्धि दी जाएगी, और वे मातृत्व लाभ के पात्र होंगे. परिवार को स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान किया जाएगा, हालांकि जिनकी सैलरी 50 हजार से ज्यादा है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. 15 अगस्त 2024 तक जिन अस्थायी कर्मचारियों की सेवा पांच साल पूरी हो जाएगी, उन्हें उनके मानदेय के अतिरिक्त 5 प्रतिशत की वृद्धि मिलेगी. वहीं, 10 साल की सेवा पूरी करने वालों को 10 प्रतिशत और 15 साल की सेवा पूरी करने वालों को 15 प्रतिशत की वृद्धि मिलेगी.