Delhi Election 2025: हमने शोर नहीं मचाया होता तो दिल्ली के एक करोड़ लोगों को पानी मिलना बंद हो जाता- अरविंद केजरीवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2625055

Delhi Election 2025: हमने शोर नहीं मचाया होता तो दिल्ली के एक करोड़ लोगों को पानी मिलना बंद हो जाता- अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2025:  आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग का दौरा किया और दावा किया कि अगर आम आदमी पार्टी ने विरोध नहीं किया होता तो दिल्ली के एक करोड़ लोग पानी से वंचित रह जाते.

Delhi Election 2025: हमने शोर नहीं मचाया होता तो दिल्ली के एक करोड़ लोगों को पानी मिलना बंद हो जाता- अरविंद केजरीवाल

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग का दौरा किया और दावा किया कि अगर आम आदमी पार्टी ने विरोध नहीं किया होता तो दिल्ली के एक करोड़ लोग पानी से वंचित रह जाते. उन्होंने पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय चुनाव आयोग उन्हें निशाना बना रहा है.

एक करोड़ लोगों को पानी मिलना हो जाता बंद 
उन्होंने कहा कि अगर हमने विरोध नहीं किया होता और शोर नहीं मचाया होता तो दिल्ली के एक करोड़ लोगों को पानी मिलना बंद हो जाता. चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस भेजकर पूछा है कि कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. मैंने दिल्ली को पानी के संकट से बचाया और मुझे सजा देने की धमकी दी जा रही है. नायब सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई करने के बजाय चुनाव आयोग मेरे पीछे पड़ा है. चुनाव वाले राज्यों के पड़ोसी राज्य पानी रोककर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंराहुल गांधी ने केजरीवाल से किया सवाल, अब 2025 आ गया है आप यमुना में कब डुबकी लगाओगे?

भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं
दिल्ली में खुलेआम पैसे, साड़ियां, जूते और जैकेट बांटे जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग चुप है. चुनाव आयोग आज भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे जो भी सजा दी जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा. हमने चुनाव आयोग से समय नहीं लिया है, अगर हम उनसे मिलते हैं तो ठीक है, नहीं तो हम गेट पर आकर तीनों आयुक्तों को अपना जवाब और पानी की बोतल देंगे. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के पानी में अमोनिया का बढ़ता स्तर शहर की जल आपूर्ति को बाधित करने के उद्देश्य से एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सरकार की प्रतिक्रिया एक राजनीति से प्रेरित कदम है.

केजरीवाल ने भाजपा पर लगाएं आरोप

चुनाव में हार के डर से भाजपा दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. भाजपा अपनी हरियाणा सरकार से यमुना नदी में जहरीला पानी छुड़वा रही है. पानी में इतना अमोनिया है कि दिल्ली के 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर हैं। दिल्ली के 30% लोगों को पानी नहीं मिलेगा. हिंदू धर्म में पानी रोकने से बड़ा कोई पाप नहीं होता. दिल्ली के लोग भाजपा वालों को इस पाप का जवाब 5 फरवरी को देंगे.

लोगों को प्यासा मारने से बड़ा पाप नहीं होता. अपनी गंदी राजनीति के लिए बीजेपी दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. हरियाणा से बीजेपी वाले पानी में ज़हर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं। अगर ये पानी दिल्ली वालों ने पी लिया तो कई लोग मर जाएंगे. क्या इस से घिनौना काम कोई हो सकता है? जो जहर पानी में मिलाकर भेजा जा रहा है, वो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ भी नहीं हो सकता. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए कई इलाकों में पानी बंद करना पड़ रहा है. हमारी कोशिश है कि लोगों को कम से कम तकलीफ हो. बीजेपी वाले दिल्ली वालों का मास मर्डर करना चाहते हैं. हम ये बिल्कुल नहीं होने देंगे.