Charkhi Dadri: पिचौपा कलां माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से मलबे में दब गई गाड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2604099

Charkhi Dadri: पिचौपा कलां माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से मलबे में दब गई गाड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

चरखी दादरी के पिचौपा कलां माइनिंग इलाके में बुधवार देर शाम पहाड़ की मिट्टी खिसकने से एक गाड़ी मलबे के नीचे दब गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Charkhi Dadri: पिचौपा कलां माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से मलबे में दब गई गाड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Charkhi Dadri News: चरखी दादरी के पिचौपा कलां माइनिंग इलाके में बुधवार देर शाम पहाड़ की मिट्टी खिसकने से एक गाड़ी मलबे के नीचे दब गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मलबे में दबने से होने वाले नुकसान का आकलन करने के लिए माइनिंग टीम ने मौके का निरीक्षण किया और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजा.

अवैध खनन का लगाया आरोप 
घटना की सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार की अगुवाई में ग्रामीण माइनिंग जोन पहुंचे और अवैध खनन का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस और खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. 

ये भी पढ़ेंमुस्तफाबाद में नैतिकता बनाम राजनीतिक समीकरण की टक्कर, ताहिर हुसैन से बढ़ा ध्रुवीकरण

जल्द लिया जाएगा फैसला
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि माइनिंग अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है. इस कारण पहाड़ की मिट्टी खिसकी. माइनिंग क्षेत्र में हुए नुकसान के बारे में विजय कुमार भीम सिंह और ऋषिपाल जैसे ग्रामीणों ने बताया कि एक बड़ा हिस्सा खिसका है, जिसमें गाड़ी और मशीन भी दब गई हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही पंचायत बुलाकर इस मामले पर बड़ा फैसला लिया जाएगा.

फैलाया जा रहा अफवाह
वहीं माइनिंग संचालक सुधीर तंवर ने फोन पर बताया कि मशीनों से मिट्टी निकालने के कारण थोड़ा खिसकाव हुआ, लेकिन पहाड़ के गिरने जैसी कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग बिना वजह अफवाहें फैला रहे हैं. वहीं खनन विभाग के निरीक्षक कोमल कुमार का कहना है कि विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और पाया कि मिट्टी खिसकी हुई है. उन्होंने साफ किया कि माइनिंग नियमानुसार की जा रही है और पहाड़ के खिसकने की बात पूरी तरह से अफवाह है.