Okhla Assembly Election Results 2025 Updates: दिल्ली में हुए पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की. हालांकि इस बार थोड़ी उठा-पटक देखने को मिली. आखिरकार अमानतुल्लाह खान अपने किले को बचाने में कामयाब रहे.
Trending Photos
Okhla Kalkaji Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान लगातार चौथी बार जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 मतों के बड़े अंतर से हराया है. अमानतुल्लाह खान को कुल 88943 वोट मिले, जबकि बीजेपी के मनीष चौधरी को 73094 मत मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रहे AIMIM के शिफा उर रहमान को 39558 वोट मिले हैं.
हालांकि इस बार थोड़ी उठा-पटक देखने को मिली लेकिन आखिर में अमानतुल्लाह खान ने मजबूत बढ़त बना ली. 10 राउंड की गिनती के बाद अमानतुल्लाह खान 19 हजार से भी ज्यादा वोटों से बढ़त बना और आखिरी राउंड तक आगे रहे.
मुस्लिम बाहुल्य इस सीट से वो साल 2013 में पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने लगातार तीसरी बार 2020 के चुनाव में जीत दर्ज की. हालांकि, इस सीट को पहला विधायक जनता दल ने दिया था. परवेज अहमद ओखला के सबसे पहले विधायक हैं. वो यहां से लगातार चार बार विधायक बने. तीन बार ने उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की थी.
इस बार भी AAP ने अमानतुल्लाह खान को ही चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांगेस से सीनियर नेता व पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरिबा खान चुनाव लड़ रही हैं. अरिबा खान कांग्रेस से मौजूदा वार्ड काउंसलर हैं. वहीं, बीजेपी ने मनीष चौधरी पर भरोसा जताया है.
कभी कांग्रेस का गढ़ रहा ओखला विधानसभा में इस बार अमानतुल्लाह के लिए राह आसान नहीं है. 1998 से लेकर 2013 तक इस सीट का लगातार चार बार कांग्रेस के ही विधायक ने प्रतिनिधित्व किया है. लेकिन 2015 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सुनामी में अमानतुल्लाह खान ने इस सीट को कांग्रेस से छीन लिया.
लेकिन इसबार अमानतुल्लाह के सामने कई चुनौतियां हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यहां से अपने कैंडिडेट को उतारकर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है. AIMIM ने शिफा उर रहमान को मैदान में उतारा है.
पिछले चुनाव का जनादेश
2020 विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने बहुत बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने 71827 वोटों से भारतीय जनता पार्टी के ब्रहम सिंह को शिकस्त दी थी. अमानतुल्लाह खान को कुल 130,367 मत मिले थे, जबकि ब्रहम सिंह को 58,540 वोटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं, तीसरे नंबर रहे परवेज हाशमी को 5,123 वोट मिले थे.
वहीं, 2105 के चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने तब भी ब्रहम सिंह को हराया था. तब अमानतुल्लाह को कुल 104,271 मत मिले थे, जबकि बीजेपी के ब्रहम सिंह को 39,739 वोट मिले थे.
चुनाव की तारीखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग 5 फरवरी को एक फेज में हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक, इसबार चुनाव में कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस बार का चुनाव ओखला के लिए खास है, क्योंकि यहां पर बीजेपी के कई दिग्गज नेता समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर प्रचार किया था.