Delhi Assembly Election 2025: शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. साथ ही शाह ने बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट के लिए वोट मांगे
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानृसभा चुनाव नजदीक हैं. इसी को लेकर सभी नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. साथ ही शाह ने बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट के लिए वोट मांगे और लोगों से अपील की कि इस बार आलस न करें.
शाह ने उठाया दंगों की जिम्मेदारी का मुद्दा
अमित शाह ने मुस्तफाबाद के लोगों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सही चुनाव नहीं किया तो दंगों के लिए जिम्मेदार लोग फिर से चुनाव जीत सकते हैं. उन्होंने कहा कि आपको तय करना है कि आपको दंगों में झोंकने वाले चाहिए या दंगों से बचाने वाले.
10 साल बाद AAP-दा मुक्त होने का समय आ गया
शाह ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार को 10 साल हो गए हैं और अब समय आ गया है कि दिल्ली को इस AAP-दा से मुक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली को शराब माफियाओं और घोटालेबाजों से मुक्त करने का समय आ गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: इस्तीफा देने वाले सभी AAP के सभी 8 विधायक हुए BJP में शामिल
3जी सरकार का जिक्र
अमित शाह ने दिल्ली की AAP सरकार को '3जी की सरकार' बताते हुए कहा कि उन्हें पता है कि वे चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई और कई अन्य नेताओं के टिकट काट दिए गए. शाह ने 3जी का अर्थ समझाते हुए कहा कि पहले जी का मतलब घोटाले, दूसरे जी का मतलब घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार, और तीसरे जी का मतलब घपले करने वाली सरकार है.
यमुना के मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा
अमित शाह ने यमुना नदी के मुद्दे पर भी केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का वादा किया था, लेकिन आज तक न तो छठ पूजा के घाट अच्छे हुए और न ही यमुना का पानी साफ हुआ. शाह ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रदूषण फैलाकर यमुना के पानी को जहरीला बना दिया है.