Delhi Election 2025: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला समृद्धि योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर इस योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. नड्डा ने कहा कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास करवाया जाएगा.
Trending Photos
Bjp Sankalp Patra: दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद शुक्रवार को बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला समृद्धि योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर इस योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. नड्डा ने कहा कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास करवाया जाएगा. इसके अलावा गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. नड्डा ने कहा, होली और दिवाली पर महिलाओं को फ्री सिलेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा.
गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 21000 रुपये
नड्डा ने कहा कि मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए उन्हें 6 पोषण किट दी जाएगी. हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही बीजेपी ने वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल बनाने के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करेंगे. जेपी नड्डा ने कहा कि संकल्प पत्र 'विकसित दिल्ली' की नींव रखेगा.
ये भी पढ़ें: झुग्गी झोपड़ी के वोट बैंक में बीजेपी ने लगाई सेंध! 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना
जेपी नड्डा ने कहा कि हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे. इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे. यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा. इस दौरान नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीलैब टेस्ट के नाम पर 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है. बीजेपी की सरकार बनने पर इसकी जांच की जाएगी.