Delhi Election 2025: गांधी नगर से AAP उम्मीदवार नवीन चौधरी दीपू जीतें तो मिलेगी ये सुविधाएं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2628791

Delhi Election 2025: गांधी नगर से AAP उम्मीदवार नवीन चौधरी दीपू जीतें तो मिलेगी ये सुविधाएं

गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी नवीन चौधरी दीपू (Naveen Choudhary Deepu) के समर्थन में आज शास्त्री पार्क एक्टेंशन, मेटों विहार में पदयात्रा का आयोजन किया गया.

Delhi Election 2025: गांधी नगर से AAP उम्मीदवार नवीन चौधरी दीपू जीतें तो मिलेगी ये सुविधाएं

Delhi Assembly Election 2025: गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी नवीन चौधरी दीपू (Naveen Choudhary Deepu) के समर्थन में आज शास्त्री पार्क एक्टेंशन, मेटों विहार में पदयात्रा का आयोजन किया गया. साथ ही शाम को शंकर नगर और बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में जनसभाओं का भी आयोजन किया गया. नवीन चौधरी दीपू को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांधी नगर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जो इस ओर इशारा कर रहा है कि गांधी नगर में अब निश्चित तौर पर बदलाव होने वाला है. 

पदयात्रा के दौरान नवीन चौधरी दीपू ने स्थानीय लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था 24 घंटे होनी चाहिए, सीवर ओवर फ्लो होने के कारण गलियों में पानी भर जाता है. इसके समाधान के लिए हर महीने सीवरों से गाद साफ की जाए, इस तरह टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराई जाए, सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. क्षेत्र में पार्किंग की समस्या प्रमुख है, इसका भी समाधान किया जाए. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: कांग्रेस के समर्थन के बिना दिल्ली में नहीं बनेगी कोई सरकार, दीपेंद्र हुड्डा का दावा

 

नवीन चौधरी दीपू ने स्थानीय लोगों की आश्वासन दिया कि आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा. 24 घंटे शुद्ध पानी आएगा, सीवरों से हर महीने गाद साफ कराई जाएगी, सफाई व्यवस्था युद्ध स्तर पर होगी, टूटी सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसी के साथ गांधी नगर पुस्ता रोड पर मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा शुरू की जाएगी. 

रविवार को शाम को शंकर नगर और बुलंद मस्जिद स्थित स्कूल में आयोजित सभाओं में लोगों को संबोधित करते हुए नवीन चौधरी दीपू ने कहा कि गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र मेरा चुनावी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि मेरा घर भी है. यहां के लोग मेरे परिवार की तरह हैं. इसीलिए मैं क्षेत्र के जिम्मेदार और सम्मानित लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगने आया हूं और मुझे उम्मीद है कि आप सभी मेरा साथ देंगे. गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई और अन्य सुविधाओं के मामले में बेहतर बनाएंगे और मुझे उम्मीद है कि इस काम में आप लोग मेरा साथ जरूर देंगे.