Delhi Election Assembly 2025: इस्तीफा देने वाले AAP के सभी 8 विधायक के BJP में शामिल होने पर बीजेपी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने कहा, आज बहुत ऐतिहासिक दिन है. दिल्ली चुनाव से महज कुछ दिन पहले ही इतनी बढ़ी संख्या में नेता आप-दा से मुक्ति पा गए हैं
Trending Photos
Delhi Election Assembly 2025: दिल्ली में वोटिंग से कुछ दिन पहले बीजेपी का कूनबा बढ़ने गया है और और आम आदमी पार्टी लगातार झटके लगते जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में इन 8 विधायकों समेत निगम पार्षद अजय राय ने भी बीजेपी का दामन थामा.
Prominent Personalities are joining BJP. @PandaJay @Virend_Sachdeva https://t.co/sl6uHjv4Dy
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 1, 2025
इन विधायकों ने शुक्रवार को ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने वाले विधायकों में मादीपुर से गिरीश सोनी, पालम से भावना गौड़, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया, जनकपुरी से राजेश ऋषि, महरौली से नरेश यादव, आदर्श नगर से पवन शर्मा और बिजवासन से भूपिंदर सिंह जून शामिल हैं. इन सभी विधायकों ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. शनिवार को सभी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने कहा, आज बहुत ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव से महज कुछ दिन पहले ही इतनी बढ़ी संख्या में नेता आप-दा से मुक्ति पा गए हैं