Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में AAP भगवंत मान तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने वहां कहा कि आज जो मैं आपसे बात करूंगा. वह सीधे आपके चूल्हे से जुड़ी हुई होगी.
Trending Photos
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में आम आदमी पार्टी (AAP) के स्टार प्रचारक और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सक्रिय रूप से जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं. वह खासकर पंजाबी और जाट बाहुल्य इलाकों में प्रचार कर रहे हैं, जहां वह आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों और कामों को जनता तक पहुंचा रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को भगवंत मान तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे.
लोगों से की अपील
मंच पर पहुंचने के बाद भगवंत मान ने जनसभा में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि आज जो मैं आपसे बात करूंगा. वह सीधे आपके चूल्हे से जुड़ी हुई होगी. उन्होंने आगे कहा कि 5 फरवरी को दिल्लीवाले अपने अगले 5 साल के लिए अपनी किस्मत लिखेंगे. भगवंत मान ने यह भी कहा कि यह चुनाव दो पार्टियों के बीच है, जिनमें एक पार्टी "लड़ाई वाली" है और दूसरी "पढ़ाई वाली" है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ गाली देने वाले हैं तो दूसरी तरफ अस्पताल बनाने वाले हैं.
महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाएंगे
भगवंत मान ने महिलाओं के लिए अरविंद केजरीवाल की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि जब केजरीवाल यह घोषणा करते हैं कि महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाएंगे, तो भाजपा वाले मोदी से पूछते हैं कि अब क्या करें. इसके बाद भाजपा ने 2,500 रुपये देने का वादा किया, लेकिन जब आम आदमी पार्टी कोई घोषणा करती है तो भाजपा उस पर सवाल उठाती है, जबकि भाजपा अपनी घोषणाओं पर कोई सवाल नहीं उठाती. भगवंत मान ने यह भी कहा कि वह थोड़े देर से पहुंचे हैं, लेकिन हम हमेशा नियमों का पालन करने वाले लोग हैं. इसलिए वह ज्यादा समय नहीं लेंगे, क्योंकि उन्हें कई अन्य सभाओं में भी जाना है.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी, स्वाति मालीवाल ने दिखाए तेवर
सहीराम पहलवान को जीत दिलाने में करें मदद
उन्होंने तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे सही कैंडिडेट पर मुहर लगाएं और सहीराम पहलवान को जीत दिलाने में मदद करे. इस दौरान तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री थोड़े देर से पहुंचे थे, जिसके कारण उनके पास समय कम था, लेकिन जो भी उन्होंने कहा वह पूरी तरह से सही था. सहीराम ने दावा किया कि इस बार तुगलकाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी की जीत तय है.