Delhi Election 2025: फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला, हार से बचने के लिए नया नरेटिव बना रहे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636142

Delhi Election 2025: फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला, हार से बचने के लिए नया नरेटिव बना रहे

Delhi Election: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के खिलाफ जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हार के डर से नया नरेटिव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दिल्ली में कांग्रेस का वजुद खत्म होने वाला है. 

Delhi Election 2025: फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला, हार से बचने के लिए नया नरेटिव बना रहे

Delhi Election 2025: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के खिलाफ तंज कसा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हार के डर से नया नरेटिव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. फडणवीस का कहना है कि दिल्ली चुनावों में कांग्रेस का वजूद खत्म होने वाला हैं. इसलिए राहुल गांधी चुनाव आयोग पर आरोप लगा कर कवर फायरिंग कर रहे हैं.

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में जितने मतदाता महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में जोड़े गए, उससे ज्यादा मतदाता सिर्फ 5 महीने में जोड़ दिए गए हैं. उनके इन आरोपों पर फडणवीस ने जवाब दिया कि चुनाव आयोग ने इन आरोपों का स्पष्टीकरण पहले ही दे दिया है और अब राहुल गांधी को और जवाब देने की जरूरत नहीं है.

नया नरेटिव सेट करने की कर रहे कोशिश 
फडणवीस ने यह भी कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी की हार से बचने के लिए नया नरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब चिंतन करने की जरूरत है, लेकिन वे सिर्फ झूठ बोलकर खुद को तसल्ली दे रहे हैं. इसके अलावा फडणवीस ने सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जब एक ही चुटकुला बार-बार सुनाया जाए, तो उस पर हंसा नहीं करते.

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Live Update: केजरीवाल घर पहुंची ACB की टीम, 15 करोड़ के ऑफर के दावे की करेगी जांच

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र में पिछले 5 महीनों में 39 लाख नए मतदाता जोड़ दिए गए हैं, जो कि 5 साल में जोड़े गए मतदाताओं से कहीं अधिक हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.70 करोड़ है, जबकि राज्य की व्यस्क जनसंख्या 9.54 करोड़ है, जिससे यह सवाल उठता है कि यह अतिरिक्त मतदाता कहां से आए.