Dwarka Election Result 2025: द्वारका में 10 साल बाद BJP का कमबैक, तीसरी बार विधायक बनें प्रद्युम्न राजपूत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636968

Dwarka Election Result 2025: द्वारका में 10 साल बाद BJP का कमबैक, तीसरी बार विधायक बनें प्रद्युम्न राजपूत

Dwarka Assembly Election Result 2025 Update: द्वारका सीट पर 10 साल बाद बीजेपी से प्रद्युम्न राजपूत ने वापसी की है. प्रद्युम्न राजपूत ने आप के विनय मिश्रा को करीब 7829 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. 

Dwarka Election Result 2025: द्वारका में 10 साल बाद BJP का कमबैक, तीसरी बार विधायक बनें प्रद्युम्न राजपूत
Dwarka Vidhan Sabha Chunav Result 2025: द्वारका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 दिल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. द्वारका निवार्चन क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है. AAP, BJP और कांग्रेस इस निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य राजनीतिक दल हैं. 
 
द्वारका सीट पर 10 साल बाद बीजेपी से प्रद्युम्न राजपूत ने वापसी की है. प्रद्युम्न राजपूत ने आप के विनय मिश्रा को करीब 7829 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. बीजेपी को प्रद्युम्न राजपूत को लगभग 69137 वोट मिले तो आप के विनय मिश्रा ने 61308 वोटों से हराया.
 
द्वारका से विजेता उम्मीदवार (Dwarka Winner Candidate)
प्रयाशी के नाम पार्टी हार/जीत
विनय मिश्रा AAP जीत
प्रद्युम्न राजपूत BJP हार
आदर्श शास्त्री Cong. जीत
प्रदीप कुमार BSP जीत
 
द्वारका में किसका रहा दबदा? 
द्वारका निर्वाचन क्षेत्र 2002 में गठित भारत के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन के एक भाग के रूप में 2008 में अस्तित्व में आई. इस सीट पर 2008 में कांग्रेस के महाबल मिश्रा ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद दो बार, 2009 और 2013 में बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत ने जीत दर्ज की. 2015 और 2020 से इस सीट पर आप का दबदबा रहा है. 2015 में आदर्श शास्त्री ने जीत दर्ज की, इसके बाद साल 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. 
 
2020 के विधानसभा चुनाव में AAP के विनय मिश्रा ने 14,387 वोटों के अंतर से सीट जीती. विनय मिश्रा को 52.08% वोट शेयर के साथ 71,003 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी के परदुयम्न राजपूत को हराया, जिन्हें 56,616 वोट (41.53%) मिले. 2015 के विधानसभा चुनावों में, AAP के आदर्श शास्त्री ने सीट जीती और उन्हें 59.08% वोट शेयर के साथ 79,729 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार परदुयम्न राजपूत को 40,363 वोट (29.91%) मिले और वह उपविजेता रहे. आदर्श शास्त्री ने परदुयम्न राजपूत को 39,366 वोटों के अंतर से हराया. 
 
द्वारका में कुल मतदाता
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में कुल मतदाता 220712 हैं. इनमें से 121363 पुरुष, 99349 महिला और एक भी थर्ड जेंटर वोटर शामिल नहीं हैं.