Delhi News: प्रवेश वर्मा डिसक्वालीफाई होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर चुनाव आयोग है कि मानता ही नहीं- केजरीवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2603895

Delhi News: प्रवेश वर्मा डिसक्वालीफाई होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर चुनाव आयोग है कि मानता ही नहीं- केजरीवाल

Delhi Chunav 2025: नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के एक्स हैंडल (X) से इस नए केस की जानकारी दी गई है.  बताया गया कि यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रवेश वर्मा के आवास पर साड़ियां बांटी जा रही थीं, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. 

Delhi News: प्रवेश वर्मा डिसक्वालीफाई होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर चुनाव आयोग है कि मानता ही नहीं- केजरीवाल

Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला तब सामने आया जब प्रवेश वर्मा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.

केजरीवाल ने साधा प्रवेश वर्मा पर निशाना 
एफआईआर दर्ज होने के बाद से अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर प्रवेश वर्मा पर तीखे हमले किए हैं. उन्होंने लिखा कि बेचारे प्रवेश वर्मा डिसक्वालीफाई होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर चुनाव आयोग है कि मानता ही नहीं.

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया कह रही है कि खुले आम पैसा और सामान बंट रहा है, पर चुनाव आयोग कह रहा है कि उन्हें सबूत और गवाह नहीं मिल रहे. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने मंदिर मार्ग पुलिस थाने को पत्र लिखकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था. शिकायत में कहा गया था कि वर्मा मतदाताओं को जूते बांट रहे थे, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया है कि वे चुनाव जीतने के लिए पैसे, जूते, कंबल और साड़ियां बांट रहे हैं. पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की है. इस तरह के आरोप चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं.

ये भी पढे़दिल्ली के लिए कांग्रेस की 3 गारंटी, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 500 रुपये में सिलेंडर

नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के एक्स हैंडल (X) से इस नए केस की जानकारी दी गई है.  बताया गया कि यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रवेश वर्मा के आवास पर साड़ियां बांटी जा रही थीं, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इस वीडियो के आधार पर रिटर्निंग अधिकारी ने एफआईआर(FIR) दर्ज कराई है.

आचार संहिता का उल्लंघन लिया जा रहा गंभीरता से
चुनाव आयोग ने कहा कि वीडियो के बाद तुरंत फ्लाइंग स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया, लेकिन जांच के दौरान वहां कोई अवैध गतिविधि नहीं मिली है. फिर भी वीडियो से साफ पता चल रहा था कि साड़ियां बांटी जा रही थीं. इसके आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर ने पुलिस को शिकायत दी और संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई शुरू करने को कहा. आम आदमी पार्टी( AAP) द्वारा चुनावी कार्रवाई की निष्क्रियता के आरोपों का भी चुनाव आयोग ने खंडन किया और कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन गंभीरता से लिया जा रहा है.